अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
ग्रामीण एलसीबी ने पकडा कुख्यात सेंधमार

अमरावती/दि.8 – चांदुर बाजार तहसील के शिरजगांव पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत कारंजा बहिरम गांव में चोरी व सेंधमारी की दो घटनाओं की समांतर जांच करते हुए ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा के दल ने रोहित अनिल खैरकार (24, कारंजा बहिरम) नामक चोर को गिरफ्तार किया. जिससे की गई पूछताछ के बाद रोहित खैरकार ने अपना अपराध कबूल किया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों घटनाओं में चुराए गए एलईडी टीवी व सिलेंडर सहित 3200 रुपए नकद को बरामद कर आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए शिरजगांव कसबा पुलिस के हवाले किया.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन व ग्रामीण एलसीबी के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन पवार व पुलिस कर्मी युवराज मानमोठे, रविंद्र वर्हाडे, स्वप्निल तंवर, सागर नाठे, शांताराम सोनोने, चालक हर्षद घुसे द्वारा की गई.