महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश की सीमा पर गावठी शराब अड्डे किये गये नष्ट
ब्राह्मणवाडा थडी, शिरजगांव, चांदूर रेल्वे और दत्तापुर पुलिस की कार्रवाई

* 8 प्रकरण में 11.70 लाख रुपए का माल नष्ट
अमरावती /दि.12– आगामी त्यौहार और उत्सव की कालावधि कानून व सुव्यवस्था अबाधित रखने की दृष्टि से महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश की सीमा पर गावठी शराब अड्डों पर छापे मारकर उसे नष्ट किये गये. इस कार्रवाई में 11 लाख 70 हजार 700 रुपए का माल जब्त कर जगह पर ही नष्ट किया गया.
ब्राह्मणवाडा थडी व मध्यप्रदेश की आठनेर पुलिस ने हीरादेही गांव के पास चारगढ नदी के तट पर छापा मारकर 23 ड्रम सडा महुआ व शराब निकालने का साहित्य ऐसे कुल 4 लाख 83 हजार रुपए का माल नष्ट किया. शिरजगांव कस्बा और मध्यप्रदेश की भैसदेही पुलिस ने खोमई गांव के पास सुपाला मेघा नदी के तट पर छापा मारकर सडा महुआ और शराब निकालने के साहित्य सहित 1 लाख 10 हजार रुपए का माल नष्ट किया. दत्तापुर पुलिस ने पांच प्रकरणों में 68 लीटर गावठी शराब, 410 लीटर सडा महुआ सहित 58 हजार 200 रुपए का माल जब्त कर नष्ट कर दिया. इसी तरह चांदूर रेल्वे पुलिस ने एक प्रकरण में 90 लीटर गावठी शराब और 1 हजार 50 लीटर सडा महुआ सहित कुल 1 लाख 19 हजार 500 रुपए का माल नष्ट किया. कुल 8 कार्रवाई में 11 लाख 70 हजार 700 रुपए का माल नष्ट किया गया. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, सहायक पुलिस अधीक्षक शुभमकुमार, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनिल पवार के मार्गदर्शन में निरीक्षक गिरीष ताथोड, अजय आकरे, सहायक निरीक्षक उल्हास राठोड व महेंद्र गवई के नेतृत्व में की गई.
* विशेष अभियान के तहत शराब जब्त
इसी अभियान के तहत जिले में 1 से 10 अप्रैल के दौरान अवैध शराब विक्री, तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें 179 प्रकरणों में 183 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर 4 लाख 76 हजार 660 रुपए का माल जब्त किया गया. इस कार्रवाई में ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे के दल का भी समावेश था.