अमरावतीमुख्य समाचार

ग्रामीण पुलिस ने भी शुरू किया ‘ऑपरेशन क्लिन’

14 आरोपियों पर एमपीडीए व 60 आरोपियों के तडीपारी प्रस्ताव तैयार

अमरावती/दि.25- आगामी पर्व एवं त्यौहारों को देखते हुए जिले के तहसील एवं ग्रामीण इलाकों में कानून व व्यवस्था के साथ ही शांतिपूर्ण स्थिति बनाये रखने हेतु जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा ‘ऑपरेशन क्लिन’ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस रिकॉर्ड पर रहनेवाले पेशेवर अपराधियों पर नजर बनाये रखने के साथ ही उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कदम भी उठाये जा रहे है. जिसके चलते ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल व अपर पुलिस अधीक्षक शशीकांत सातव के मार्गदर्शन में 14 आरोपियों पर एमपीडीए लगाने के साथ ही 16 आरोपियों को जिले से तडीपार करने का प्रस्ताव ग्रामीण पुलिस द्वारा तैयार किया गया है.
बता दें कि, इस साल विगत आठ माह के दौरान दस आरोपियों के खिलाफ एमपीडीए के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें एक-एक साल के लिए सेंट्रल जेल में स्थानबध्द किया गया है. वही कई संगीन वारदातों में लिप्त रहनेवाले 60 आरोपियों को जिले से तडीपार किया जा रहा है. वहीं इससे पहले 73 आरोपियों को जिले से तडीपार किया जा चुका है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल द्वारा जिले को अपराध मुक्त रखने के लिए हर संभव कदम उठाये जा रहे है. जिसके तहत एमपीडीए व तडीपारी जैसे रास्तों का सहारा लिया जा रहा है. इसके साथ ही आगामी पर्व एवं त्यौहारों को देखते हुए अमरावती जिले में 763 असामाजिक तत्वों पर धारा 107 व 200 लोगों के खिलाफ धारा 110 की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जायेगी, ताकि पर्व एवं त्यौहारों के समय स्थिति शांतिपूर्ण रहे. इस दौरान ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय अंतर्गत काम करनेवाले 31 पुलिस थानों के साथ ही स्थानीय अपराध शाखा पुलिस द्वारा कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने हेतु हर संभव कदम उठाये जायेंगे.

 

Related Articles

Back to top button