अवैध शराब अड्डों के खिलाफ ग्रामीण पुलिस ने चलाया अभियान
चांदूर बाजार, ब्राह्मणवाडा थडी, शिरजगांव में छापा
* 26 शराब भट्टी तबाह, 2.68 लाख का माल नष्ट
* पांच आरोपियों के खिलाफ शराब बंदी अधिनियम के तहत कार्रवाई
अमरावती/ दि.27 – जिले में चल रहे अवैध शराब अड्डों के खिलाफ ग्रामीण पुलिस ने अभियान छेडा है. चांदूर बाजार, ब्राह्मणवाडा थडी और शिरजगांव पुलिस थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से कच्ची महुए की शराब भट्टी चलाने वालों के खिलाफ महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश की सीमा पर पुलिस ने 26 शराब भट्टियों को तबाह कर दिया. पुलिस ने 2 लाख 68 हजार रुपए कीमत का माल नष्ट कर पांच आरोपियों के खिलाफ शराब बंदी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई.
मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र की सीमा पर अवैध तरीके से महुए की कच्ची शराब बनाने के लिए भट्टियां चलाई जाती है और वहां तैयार की गई महुए की शराब छिपे रास्ते महाराष्ट्र में पहुंचाई जाती है. इसके खिलाफ ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने बीडा उठाते हुए मध्यप्रदेश पुलिस की सहायता से चांदूर बाजार, ब्राह्मणवाडा थडी तथा शिरजगांव पुलिस थाना क्षेत्र में शुरु महुएं की 26 शराब भट्टियों को तबाह करने में सफलता हासिल की. पुलिस ने शराब बनाने के लिए लगने वाली सामग्री का करीब 2 लाख 68 हजार रुपए कीमत का माल भी नष्ट किया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अतुलकुमार नवगिरे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक राम धोंडगे, थानेदार पंकज दाभाडे, पुलिस कर्मचारी, अपराध शाखा के पुलिस कर्मचारी व मध्यप्रदेश के पुलिस दल ने की.