ग्रामीण पुलिस ने वसूले 74.99 लाख रुपए के अनपेड चालान
प्रलंबित चालान वसूली हेतु दो माह तक चला विशेष अभियान

अमरावती/दि. 4- अमरावती ग्रामीण पुलिस की जिला यातायात शाखा द्वारा 1 जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2024 के दौरान अनपेड रहनेवाले ई-चालान की वसूली हेतु 1 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक विशेष अभियान चलाया गया. जिसके तहत ई-चालान प्रलंबित रखनेवाले वाहन धारकों के घर-घर जाकर यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा वसूली की गई और इस दौरान अनपेड चालन के 74 लाख 99 हजार 350 रुपए सरकारी तिजोरी में जमा कराए गए. साथ ही इस दौरान पेड चालान का प्रमाण बढाने का भी आदेश जारी किया गया. जिसके तहत 33 लाख 35 हजार 150 रुपए का दंड जमा किया गया और सरकारी तिजोरी में कुल 1 करोड 8 लाख 95 हजार रुपए जमा कराए गए.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद द्वारा बताया गया कि, प्रलंबित व अनपेड ई-चालान की वसूली हेतु 31 मार्च तक विशेष अभियान चलाया जाएगा और इस दौरान ई-चालान प्रलंबित रखनेवाले वाहन धारकों से दंड की राशि वसूल की जाएगी. साथ ही वाहन धारकों को अपने चालान की रकम अदा करने हेतु ऑनलाइन व ऑफलाइन पर्याय भी उपलब्ध कराए गए है. अत: चालान प्रलंबित रहनेवाले वाहन धारकों ने अपने दंड की बकाया रकम को जल्द से जल्द अदा कर देना चाहिए.