ग्रामीण पुलिस ने किया एटीएम बदलकर पैसे निकालनेवाले गिरोह का पर्दाफाश
हरियाणा के दो युवक गिरफ्तार
अमरावती समेत राज्य के कई जिलों में किया हाथ साफ
अमरावती/दि.२१- जिले के तिवसा थाना अंतर्गत मोझरी निवासी स्मिता पंजाब जोल्हे नामक महिला के एचडीएफसी के एटीएम से कार्ड बदलकर ३७ हजार रुपए निकाले गए थे. यह रकम बैंक ऑफ इंडिया देवरणकर नगर के एटीएम से निकाली गई थी. इस मामले की एलसीबी ने गहन जांच करते हुए हरियाणा के साजीद खुर्शीद और निसार अख्तर हुसैन को गिरफ्तार किया. उनका अन्य एक साथी फरार है. इन आरोपियों से अलग-अलग बैंक के १३ एटीएम कार्ड जब्त किए गए. इस गिरोह ने महाराष्ट्र के अमरावती शहर, नागपुर, वर्धा, अकोला, वाशिम, बुलढाणा, जालना, शिर्डी, अहमदनगर, नासिक, धूलिया व नंदुरबार मार्ग से सफर किया. इस दौरान उन्होंने इस तरह के अपराधों को अंजाम दिया. इस गिरोह को पर्दाफाश एसपी डॉ. हरीबालाजी एन., अपर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे, ग्रामीण अपराध शाखा के पीआई तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक आनंद पिहुरकर व उनकी टीम ने सायबर सेल की मदद सेे की.