अमरावती /दि. 22– अमरावती और वर्धा लोकसभा चुनाव निमित्त ग्रामीण पुलिस को 3900 से अधिक मनुष्यबल लगनेवाला है. इसमें वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस निरीक्षक, सहायक निरीक्षक, उपनिरीक्षक, जवान, होमगार्ड व सशस्त्र कंपनियों का समावेश रहेगा. जिले के धामणगांव व मोर्शी यह दो विधानसभा क्षेत्र वर्धा लोकसभा में जाने से वहां भी अमरावती ग्रामीण का बंदोबस्त रहनेवाला है.
अमरावती लोकसभा के लिए कुल 1237 बुथ है. 684 बुथ वर्धा लोकसभा के है. अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की 38 इमारतो में 70 तथा धामणगांव व मोर्शी यह वर्धा लोकसभा के निर्वाचन क्षेत्र में 17 इमारतो के 32 बुथ संवेदनशिल है. इसके लिए 170 जोन ऑफीसर नियुक्त किए गए है. इसमें 101 जवान और 69 सहायक उपनिरीक्षक है. 10 पुलिस निरीक्षक और 21 एपीआय पर ‘डेझिग्नेटेड ऑफीसर’ के रुप में जिम्मेदारी सौंपी गई है. मेलघाट और शेंदूरजनाघाट थाना क्षेत्र के 34 गांव बहुल क्षेत्र के रुप में चिन्हांकित किए गए है. इसमें के 28 गांव में ‘मैन पैक’ रहनेवाले है.
* ऐसे है मनुष्यबल
ग्रामीण पुलिस दल के पास फिलहाल पांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी, 21 निरीक्षक, 128 सहायक निरीक्षक और उपनिरीक्षक, 1927 जवान और 244 चालक है. जबकि विशाल आनंद जिला पुलिस अधीक्षक है. एएसपी पंकज कुमावत भी आईपीएस है. लोकसभा चुनाव के लिए ग्रामीण पुलिस को काफी फौज लगनेवाली है. इसके लिए दो उपअधीक्षक, पांच निरीक्षक, 100 सहायक निरीक्षक और उपनिरीक्षक, 1250 जवानों की मांग की गई है. एक हजार होमगार्ड, एसआरपीएफ के पांच और सीआरपीएफ के तीन ऐसी 8 टुकडी की मांग की गई है.
* इतना लगेगा बंदोबस्त
चुनाव के लिए ग्रामीण पुलिस बंदोबस्त की रुपरेखा विशेष शाखा प्रमुख सतीश पाटिल व उनके दल ने तैयार की है. 26 अप्रैल को होनेवाले इस चुनाव के लिए अमरावती ग्रामीण क्षेत्र में 2721 पुलिस जवान, 914 होमगार्ड, 224 सहायक पुलिस निरीक्षक और उपनिरीक्षक, 30 पुलिस निरीक्षक व 7 उपविभागीय अधिकारी लगनेवाले है.
* चुनाव में लगेगी भारी फौज
लोकसभा चुनाव निमित्त अधिकारी, कर्मचारी, होमगार्ड और एसआरपीएफ व अन्य बंदोबस्त की मांग की गई है. 261 पुलिस अधिकारी सहित 2721 जवान और 914 होमगार्ड, 8 कंपनी आदि मनुष्यबल लगनेवाला है.
– विशाल आनंद, एसपी, अमरावती.