ग्रामीण पुलिस ने तैयार किया 70 लोगोें की तडीपारी का प्रस्ताव
अमरावती/दि.26- संगीन व गंभीर किस्म के विभिन्न अपराधिक मामलों में लिप्त रहनेवाले 70 कुख्यात अपराधियों को जिले से तडीपार किये जाने का प्रस्ताव जिला ग्रामीण पुलिस द्वारा उपविभागीय दंडाधिकारी के पास भेजा गया है. साथ ही जनवरी से नवंबर माह के दौरान तीन लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र झोपडपट्टी दादा कानून के तहत कार्रवाई की गई है.
जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि, जिले में कानून व व्यवस्था की स्थिति को अबाधित बनाये रखने हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है. जिसके लिए पेशेवर अपराधियों पर लगातार नजर रखी जाती है. एमपीडीए कानून के तहत संबंधित व्यक्ति को सीधे एक वर्ष के लिए सेंट्रल जेल में कैद रखा जाता है. वहीं तडीपारी, एमपीडीए व मोक्का जैसे कानूनों के तहत की जानेवाली प्रतिबंधात्मक कार्रवाई से अपराधियों पर नियंत्रण रखना पुलिस के लिए संभव होता है. इस बात के मद्देनजर हमेशा ही अपराधों में लिप्त रहनेवाले लोगों के खिलाफ ग्रामीण पुलिस द्वारा अब तमाम आवश्यक कानूनी कदम उठाये जा रहे है.