अमरावती

ग्रामीण पुलिस का दो जुआ अड्डों पर छापा

30 आरोपियों सहित 6 लाख का माल जब्त

अमरावती/दि.16 – जिला ग्रामीण पुलिस विभाग अंतर्गत धारणी व तिवसा पुलिस थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में चल रहे जुआ अड्डों पर पुलिस के दल ने छापा मारकर 30 आरोपियों को नगद रकम एवं जुआ साहित्य व विभिन्न वाहनों सहित कुल 6 लाख रुपए के माल समेत अपने हिरासत में लिया.
जानकारी के मुताबिक धारणी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिसाल में कुछ लोग ताश के पत्तों के साथ पैसों की हार-जीत का जुआ खेल रहे है. ऐसी जानकारी मिलने पर धारणी के पुलिस के दल ने हरिसाल जाकर छापा मारा. जहां पर 27 आरोपियों को 20 हजार रुपए नगद, 42 हजार रुपए मूल्य के 15 मोबाइल फोन व 3.95 लाख रुपए मूल्य के 12 दुपहिया वाहन ऐसे कुल 4 लाख 57 हजार 710 रुपए का माल बरामद किया.
वहीं दूसरी ओर तिवसा पुलिस थाना क्षेत्र के खेत परिसर में धीरज ठाकरे के खेत में पेड के नीचे बैठकर कुछ लोगों द्बारा जुआ खेले जाने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में गश्त लगा रहे स्थनीय अपराध शाखा के दल ने छापा मारकर तीन आरोपियों को अपने हिरासत में लिया. जिनके पास से 50 हजार 200 रुपए मूल्य सहित 1 लाख रुपए मूल्य की 2 मोटर साइकिल ऐसे कुल 1 लाख 50 हजार 200 रुपए का माल जब्त किया गया. तीनों आरोपियों को तिवसा पुलिस के हवाले किया गया. वहीं मौके से फरार अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है.
यह दोनों कार्रवाईयां जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल व अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन तथा स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे एवं धारणी के थानेदार जाधव के नेतृत्व में अपराध शाखा के पीएसआई तस्लीम शेख, मूलचंद्र भांबुरकर व पुलिस कर्मचारी चंद्रशेखर खंडारे, पुरुषोत्तम यादव, सचिन मसांगे व मंगेश लकडे तथा धारणी पुलिस के पोहेकां शंकरलाल कास्देकर, नापोकां नितिन, पोकां अनिल झारेकर, मोहित आकाशे, जगत तेलगोटे, कृष्णा जामुनकर व गजानन जामुनकर द्बारा की गई.-

Related Articles

Back to top button