ग्रामीण पुलिस ने 53 कार्रवाईयों मेें पकडा 1.32 करोड का गुटखा
गोवंश के खिलाफ कार्रवाईयों में 6 करोड का माल जब्त
अमरावती/दि.4– ग्रामीण क्षेत्र में 31 पुलिस थानों का नेटवर्क रहने वाली जिला ग्रामीण पुलिस ने जारी वर्ष में अगस्त माह तक की गई 53 कार्रवाईयों में करीब 1 करोड 32 लाख 57 हजार रुपए मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा पकडने में सफलता प्राप्त की. जिसके चलते जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गुटखा तस्करी पर कुछ हद तक अंकुश लगाया जा सका. वहीं गत वर्ष इन्हीं 8 माह के दौरान 131 कार्रवाईयों में करीब 85 लाख 57 हजार रुपए मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा पकडा गया था. इसके साथ ही इन 8 माह के दौरान गोवंश तस्करी के खिलाफ की गई कार्रवाईयों के तहत करीब 6 करोड रुपए तथा जुआ अड्डों पर की गई कार्रवाई में 1 करोड रुपए का माल जब्त किया गया.
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने जिले में प्रतिबंधित गुटखे की तस्करी को रोकने के साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी व अवैध विक्री को रोकने हेतु अपने अधिनस्थ पुलिस अधिकारियों को सख्त आदेश जारी किये थे. जिसके चलते ग्रामीण पुलिस ने वर्ष 2024 में नार्कोटिक्स ड्रक्स एण्ड सायकोट्रैफिक सबस्टन्सेस यानि एनडीपीएस एक्ट के तहत गांजा तस्करी को लेकर 13 एफआईआर दर्ज किये. जिनमें 17 आरोपियों से 7.50 लाख रुपए मूल्य का 56 किलो गांजा जब्त किया गया. वहीं इन 8 माह के दौरान जिला ग्रामीण पुलिस के कार्यक्षेत्र अंतर्गत एमडी ड्रग्स तस्करी को लेकर एक भी मामला दर्ज नहीं है.
* शराब तस्करों पर कडी नजर
जारी वर्ष के पहले 8 माह दौरान अवैध शराब को लेकर 3239 मामले दर्ज किये गये और इन कार्रवाईयों के तहत 1 करोड 81 लाख 35 हजार 183 रुपए मूल्य की अवैध शराब सहित अन्य साहित्य को जब्त किया गया. इसमें से सर्वाधिक कार्रवाईयां ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में ग्रामीण एलसीबी की टीम द्वारा की गई.
* 5.92 करोड का गोवंश जब्त
इस वर्ष गोवंश तस्करी को लेकर कुल 132 एफआईआर दर्ज किये गये और करीब 5 करोड 92 लाख 41 हजार रुपयों रुपए मूल्य के गोवंश सहित अन्य साहित्य को जब्त किया गया. गत वर्ष इन्हीं 8 माह की अवधि के दौरान गोवंश तस्करी को लेकर 173 एफआईआर दर्ज किये गये थे और 4 करोड 40 लाख 17 हजार 910 रुपए मूल्य के गोवंश सहित अन्य साहित्य को जब्त किया गया था.
* जुआ अड्डों से 1.06 रुपए पुलिस के मालखाने में
जारी वर्ष के दौरान जनवरी से अगस्त माह के बीच जुआ अड्डों का ेलेकर करीब 1095 मामले दर्ज किये गये और जुआ अड्डों पर हुई कार्रवाई के चलते 1 करोड 6 लाख 52 हजार 157 रुपए का माल जब्त किया गया. इन कार्रवाईयों के दौरान हुई जब्ति में 95 फीसद हिस्सा नगद रकम का रहा. जिसे पुलिस के मालखाने में जमा करा दिया गया है. वहीं गत वर्ष इसी अवधि के दौरान 1049 मामलें जुआ अड्डों के खिलाफ दर्ज किये गये थे.
* जारी वर्ष के पहले 8 माह दौरान गोवंश व शराब तस्करी को लेकर 3371 मामले दर्ज किये गये. साथ ही अवैध गुटखा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 करोड 32 लाख रुपयों का प्रतिबंधित गुटखा जब्त करने के साथ ही जुआ अड्डों से 1 करोड 6 लाख रुपयों की नगद रकम सहित अन्य साहित्य को जब्त किया गया.
– किरण वानखडे,
पुलिस निरीक्षक,
ग्रामीण अपराध शाखा.