अमरावतीविदर्भ

ग्रामीण पुलिस ने १.८० लाख रुपए की महुआ शराब पकडी

शिरजगांव पुलिस थाना क्षेत्र के मध्यप्रदेश सरहद की घटना

शिरजगांव – मध्यप्रदेश के रास्ते महुए की कच्ची शराब की तस्करी महाराष्ट्र में बदस्तुर जारी है. आज फिर ग्रामीण पुलिस ने छापामारकर करीब १ लाख ८० हजार ८४४ रुपए की देशी महुआ शराब पकडी. यह कार्रवाई शिरजगांव कसबा के मध्यप्रदेश की सीमा पर की गई.

शिरजगांव पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर विशेष अभियान के तहत मध्यप्रदेश की सीमा के पास लगाई गई महुआ देशी कच्ची शराब की भट्टी पर छापा मारा. पुलिस ने यहां से कच्ची शराब बनाने के उपयोग में लाये जाने वाले ड्रम, पिपे के साथ ही १ लाख ६६ हजार ५००रुपए कीमत का ३ हजार ३३० लीटर महुए का सडवा, ५ हजार २०० रुपए की अन्य सामग्री, ऐसे कुल १ लाख ८० हजार ८४४ रुपए का माल जगह पर नष्ट किया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधिक्षक डॉ.हरि बालाजी एन, अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अब्दागिरे के मार्गदर्शन में विशेष पुलिस दल, शिरजगांव के पुलिस कर्मचारी, अपराध शाखा पुलिस टीम ने संयुक्त रुप से की है. यहां से आरोपी भागने में सफल हो गए है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button