ग्रामीण पुलिस दल ने शुरु की ऑपरेशन आश्रय योजना
कोरोना बीमारी में अनाथ हुए बालकों के भविष्य हेतु
अमरावती/दि.12 – कोविड-19 बीमारी के चलते अनाथ हुए बालकों के उज्वल भविष्य हेतु संगोपन के रुप में सरकार की ओर से 5 लाख रुपए घोषित किये गये हैं. इसी पार्श्वभूमि पर अब अनाथ बालकों को ढूंढने के लिये ग्रामीण पुलिस दल व्दारा ऑपरेशन आश्रय योजना शुरु की गई है.
अमरावती परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक चंद्रकिशोर मीना के मार्गदर्शन व पुलिस अधीक्षक अमरावती ग्रामीण के डॉ. हरी बालाजी एन.की संकल्पना से जिला ऑपरेशन आश्रय अभियान जिले में चलायी जा रही है. इस अभियान अंतर्गत कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों का कोई भी रिश्तेदार पालन पोषण करने में असमर्थ हो तो ऐसे बालकों की खोज के लिये जिले के प्रत्येक पुलिस स्टेशन स्तर पर एक कृति दल स्थापित किया गया है. इस दल व्दारा अब तक जिले के 5 अनाथ बालकों की खोज कर उन्हें जिला बाल संरक्षण कक्ष अमरावती में सुरक्षित रखा गया है. वहीं यह योजना प्रत्येक गांव के नागरिकों तक पहुंचे, इसके लिये पुलिस अधीक्षकों ने एक सूचना फलक भी बनाया है. जिसके माध्यम से योजना की अधिकाधिक जानकारी लोगों तक दी जा रही है. इसके साथ ही जिले में लगायी गई शिकायत पेटियां व स्थानीय पुलिस स्टेशन में जानकारी दी जाये. जिससे माता-पिता दोनों पालकत्व खोने वाले बालक बालकामगार, अनैतिक व्यापार व मानवी तस्करी के शिकार नहीं हो सकेंगे व शासन की इस योजना का लाभ लेकर उनका भविष्य उज्वल बनाया जा सकेगा, यह आवाहन पुलिस अधीक्षक हरी बालाजी एन ने किया है.