आगामी चुनाव को लेकर ग्रामीण पुलिस ने कमर कसी
6488 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
* 7 के खिलाफ एमपीडीए, 170 गुंडों को तडीपार करने का प्रस्ताव
अमरावती/ दि.15– आगामी नगर परिषद, जिला परिषद, पंचायत समिति ग्रामपंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण पुलिस ने कमर कस ली है. ग्रामीण अपराध शाखा विभाग में विशेष पुलिस कक्ष की स्थापना की गई. किसी भी तरह की अनुचित घटना न हो इस दृष्टि से पुलिस विभाग व्दारा 6488 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई. 7 लोगों के खिलाफ एमपीडीए के तहत कार्रवाई की गई हेै. 170 गुंडों के खिलाफ तडीपारी की कार्रवाई करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.
पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल के मार्गदर्शन में ग्रामीण जिले के अपराधों पर अंकुश लगाने की दृष्टि से इसी तरह आगामी नगर परिषद, जिला परिषद, पंचायत समिति, ग्रामपंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस थाना निहाय गुंडा गर्दी करने वालों के खिलाफ तडीपारी, इसी तरह प्रतिबंधक कार्रवाई की जा रही है. अपराधियों के पहले किये गए अपराधों की जांच करने के लिए स्थानीय अपराध शाखा पुलिस विभाग में विशेष कक्ष की स्थापना की गई है. आरोपियों के हलचल पर विशेष ध्यान देकर उनके खिलाफ उचित प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने का नियोजन किया गया हेैै.
अब तक की गई कार्रवाई
जनवरी से मई 2022 तक ग्रामीण पुलिस ने दफा 107 के तहत 5596 धारा 109 के तहत 15, 110 के तहत 298, धारा 56, 57 के तहत 20, धारा 122 के तहत 13, धारा 124 के तहत 16, धारा 93 महाराष्ट्र दारु कानून के तहत 532, एमपीडीए के तहत 7 ऐसे कुल 6488 प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई हेै. आगामी चुनाव को देखते हुए 170 गुंडा प्रवृत्ति के खिलाफ तडीपारी की कार्रवाई प्रस्तावित है.