अमरावतीमहाराष्ट्र

गोवंश तस्करी रोकने ग्रामीण एसपी ने किया विशेष दल गठित

नागरिकों को जानकारी देने का आवाहन

अमरावती /दि. 22– जिले के ग्रामीण क्षेत्र की सीमा से सटकर मध्यप्रदेश की सीमा है. यहां से अवैध रुप से गोवंश तस्करी होती रहने के मामले उजागर होने और अनेक शिकायते मिलने के बाद ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने विशेष दल गठित किया है और गोवंश तस्करी बाबत नागरिको को जानकारी देने का आवाहन किया है.
जिले की ग्रामीण क्षेत्र की सीमा से सटकर मध्यप्रदेश की सीमा है. यहां से अन्य परिसरो में अवैध रुप से गोवंश तस्करी होते रहने की अनेक शिकायते प्राप्त हुई है. ताकि पिछले कुछ दिनों में इस तरह के मामले भी दर्ज हुए है. इस कारण इस तस्करी को रोकने और संबंधितो के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की दृष्टि से अमरावती ग्रामीण पुलिस दल ने गोवंश तस्करी प्रतिबंध दल गठित किया गया है. इस दल में एक पुलिस अधिकारी और पांच जवानों को कार्यान्वित किया गया है. इस दल द्वारा हर दिन रात के समय महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश सीमा क्षेत्र में पेट्रोलिंग व नाकाबंदी की जाएगी. इस दौरान गोवंश तस्करी करते हुए वाहन पकडे जाने पर संबंधितो पर कडी कार्रवाई की जानेवाली है. इस दल को 9373361380 क्रमांक का मोबाईल नंबर उपलब्ध किया गया है. नागरिको को इस नंबर पर जानकारी देने का आवाहन ग्रामीण पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया है, ऐसी जानकारी एलसीबी के निरीक्षक किरण वानखडे ने दी है.

Related Articles

Back to top button