अमरावती

रापनि के हडताल से ग्रामीण छात्रों की बडी परेशानियां

बस सेवा तत्काल शुरु करने की मांग

अमरावती/ दि.14 – रापनि कर्मियों की हडताल के चलते बस सेवा बंद है. जिसके चलते ग्रामीण छात्रों की परेशानियां बढ गई है. इसलिए तत्काल बस सेवा शुरु करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय युवा कोली-कोरी समाज की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि, बीते कुछ दिनों से रापनि कर्मियों की हडताल चल रही है. बस सेवा बंद है. वहीं इन दिनों स्कूल, महाविद्यालय भी शुरु है. संपूर्ण महाराष्ट्र में छात्रों को स्कूल जाने के लिए निजी वाहनों का इंतजार करना पड रहा है. निजी वाहन धारक भी ज्यादा रकम वसूल रहे है. जिससे जरुरतमंद छात्रों की आर्थिक लूट हो रही है. वहीं समय पर निजी वाहन भी उपलब्ध नहीं रहने से छात्रों को स्कूल, महाविद्यालय जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. इसलिए बस सेवा तत्काल शुरु करने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय महिला आघाडी प्रदेशाध्यक्ष मीरा कोलटेके, गोकुला बगाडे, कावेरी ढोरे, प्रतीभा कुटेमाटे, संजीवनी मोरे, चंदा बगाडे, राधिका गवारे उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button