-
विधायक रवि राणा की सूचना
-
50 प्रतिशत बिजली बिल लेकर राहत दे
-
महावितरण के मुख्य अभियंता गुर्जर के कार्यालय में बैठक
अमरावती/दि.3 – पिछले डेढ वर्षों से समूचा जिला कोरोना लॉकडाउन से त्रस्त है. अनेकों के रोजगार डूब गये है और उद्योग व्यवसाय ठप्प हुआ है. परिवार का गुजर बसर कैसे करना, बच्चों की पढाई कैसे करना, इस चिंता में लोग त्रस्त रहते समय महावितरण के कर्मचारी पठानी वसूली करते घुम रहे है. अनेक लोग इनकी दहशत में अपने जेवरात गिरवी रखकर बिजली बिल भर रहे है. इस संदर्भ में अनेक लोगों की शिकायतें आने के बाद विधायक रवि राणा ने कल तत्काल विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य अभियंता श्रीमती गुर्जर के कक्ष में बैठक लगाई. फिलहाल किसान बुआई के काम में व्यस्त है, ऐसे में किसानों को कृषि कनेक्शन किसी भी स्थिति में नहीं काटे जाना चाहिए, ऐसे स्पष्ट निर्देश विधायक रवि राणा ने अधिकारियों को दिये है और इस तरह का निर्णय इस बैठक में लिया गया. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू बिजली कनेक्शन भी पूर्ण बिल न लेते हुए 50 प्रतिशत बिजली बिल लेकर नियमित करे और बिजली बिल वसूली के लिए जाने वाले कर्मचारियों में ग्राहकों के साथ सौजन्य का बर्ताव रखे अन्यथा उन्हें अपनी पध्दत से सबक सिखाने की चेतावनी विधायक रवि राणा ने इस समय दी है. इस बैठक में विधायक रवि राणा के साथ मुख्य अभियंता श्रीमती गुर्जर, एस.ई.दिलीप आनंदे, कार्यकारी अभियंता काटकर, मोरे, डेप्युटी इंजीनिअर पोटे, पाटील, जिप सदस्य दिनेश टेकाम, नगर सेविका सुमती ढोके, नगर सेवक आशिष गावंडे, सपना ठाकुर, उमेश डकरे, उमेश ढोणे, गिरीश कासार, विनोद येवतीकर, अजय मोरय्या, मंगेश पाटील इंगोले, देवानंद राठोड, जयंत देशमुख, विरेंद्र उपाध्याय, शफीक भाई, हर्षल रेवने, चेतन वानखडे, अजय बोबडे, पियुष उपाध्याय, दिलीप व्यास, अरविंद बिसंद्रे आदि उपस्थित थे.