* प्रवेशद्वार छोटा, लगी कतारें
अमरावती/दि.27– विलास नगर के विकास महाविद्यालय में भी तीन मतदान केंद्र बनाए गए थे किंतु यहां एक कमरे में 200 और 400 वोटर्स थे तो एक कमरे में 1300 से अधिक वोटर्स मतदान करनेवाले थे. मतदाताओं को प्रशासन की यह व्यवस्था समझ में नहीं आई. प्रवेशद्वार छोटे रहने से बूथ पर धूप की दोपहर और उमस के कारण कतार में खडे मतदाता पसीना-पसीना हो रहे थे. शिकायत कर रहे थे.
बताया गया कि, विकास विद्यालय में तीन बूथ दिए गए. किंतु इनमें से एक पर वोटर्स की संख्या अधिक रहने से वहां आनेवाले मतदाताओं को अपनी बारी का इंतजार लंबा करना पडा. सुबह भले ही शहर के अधिकांश भागो में बदली छाई थी. दोपहर को धूप तेज हो गई थी, उमस बढ गई थी. ऐसे में लोगों ने बगल के दो कमरो में कम संख्या में वोटर्स और एक कमरे में 1300 से अधिक वोटर्स रखे जाने की व्यवस्था पर सवाल उठाया.