अमरावती

रशिया युक्रेन युद्ध का खाद्य तेलोें पर असर

पांच दिनों में तेल के दामों में वृद्धी

अमरावती/ दि.1– युक्रेन व रशिया इन दोनो देशों के बीच पिछले चार-पांच दिनों से जारी युद्ध का खाद्य तेलों पर असर पडा है. जिसमें अब जिले में सोयाबीन, पॉम, सूर्यफूल व मुुंगफल्ली के तेलों के दामो में वृद्धी हुई है. पिछले पांच दिनों में 15 से 20 रुपए से यह सभी तेल मंहगे हुए है. जिसका असर सर्वसामान्य जनता पर दिखाई दे रहा है. पिछले साल सोयाबीन की किल्लत की वजह से तेल के दाम में वृद्धी हुई थी और दिपावली के पश्चात सोयाबीन के दाम कम हुए थे. किंतु अब युके्रन व रशिया के बीच युद्ध भडकते ही सोयाबीन तेल के दाम में 165 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच चुके है.
सूर्यफूल तेल के आयात का भी परिणाम होने की संभावना के चलते जिले में सोयाबीन के दाम सहित अन्य तेलों के भी दाम बढ गए है. फिलहाल जिन देशों के बीच युद्ध हो रहा है उन देशों में सर्वाधिक सूर्यफूल का उत्पादन लिया जाता है. भारत में भी इस तेल का आयात वहां से किया जाता है आवश्यकता पडने पर वहां से यह तेल मंगवाया जाता है ऐसी जानकारी व्यापारी सूत्रों व्दारा दी गई. इसी तरह से युद्ध की परिस्थिति बनी रही तो तेल के आयात पर भी इसका परिणाम होने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button