अमरावती

मई के अंत में भारत आयेगी रशिया की ‘स्पुतनिक वी’

तीसरी वैक्सीन आने से कोविड टीकाकरण अभियान को मिलेगी गति

हैदराबाद/दि.२८ – रूस द्वारा विकसित की गई ‘स्पुतनिक वी’ नामक कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन की पहली खेप मई माह के अंत तक भारत में उपलब्ध होगी. कोविशिल्ड व को-वैक्सीन के साथ ही ‘स्पुतनिक वी’ नामक इस तीसरी वैक्सीन की वजह से देश में कोविड टीकाकरण अभियान को गति मिलेगी.
उल्लेखनीय है कि, औषध महानियंत्रक द्वारा हाल ही में इस वैक्सीन के आपातकालीन प्रयोग को अनुमति दी गई है. रूस के गैमालेई नैशनल रिसर्च इन्स्ट्टियूट ऑफ एपीडेमीओलॉजी एन्ड मायक्रोबाईलॉजी नामक सरकारी संस्था द्वारा यह वैक्सीन विकसित की गई है और रशियन डाईरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड द्वारा भारत में इस वैक्सीन की टेस्टिंग, वितरण व उत्पादन हेतु गत वर्ष सितंबर माह में डॉ. रेड्डी लेबोरेटरीज के साथ करार किया था. जिसके अनुसार डॉ. रेड्डी लेबोरेटरीज को इस वैक्सीन के देश में 10 करोड डोज वितरण के अधिकार मिले थे. पश्चात इसमें वृध्दि करते हुए इसे साढे 12 करोड कर दिया गया. औषध महानियंत्रक की मंजूरी के बाद इस वैक्सीन की जल्द से जल्द आयात करने हेतु डॉ. रेड्डी प्रयासरत है और जारी आर्थिक वर्ष की पहली तिमाही में ही इस वैक्सीन की पहली खेप को आयात करने का लक्ष्य तय किया गया है. किंतु पहली खेप में कितने डोज आयेंगे, इस बारे में फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है.

Related Articles

Back to top button