वरूड़/दि.१७-लकड़ी के डंडे से पीटकर पत्नी ने पति को मौत के घाट उतार दिए जाने की सनसनीखेज घटना तहसील के पलसोना में सामने आयी है. इस मामले में बेनोडा शहीद पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लिया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पलसोना का घर नाम पर करने की बात पर पत्नी दसरी उईके का अपने पति साहबराव के साथ अक्सर विवाद होता रहता था. घटना के दिन भी पत्नी दसरी ने पति साहबराव के साथ विवाद किया और लकड़ी के डंडे से उस पर हमला कर दिया. इस हमले में साहबराव उईके की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस मामले में पलसोना निवासी नीलेश उईके की शिकायत पर बेेनोडा पुलिस ने दसरी उईके खिलाफ धारा ३०२ के तहत उसे हिरासत में लिया है. आरोपी महिला को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया. जहां पर न्यायालय ने उसे एक दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है.
मामले की जांच थानेदार मिलिंद सरकटे के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मी गजानन कडू, दीपक काले, अनिल भोसले, दिवाकर वाघमारे, अंकेश वानखडे, सचिन भोसले, नंदा विंचुरकर, सुदाम साबले आदि कर रहे है.