गुजराती बॉक्स किकेट लीग सीजन 4 के विजेता बने एस. आर. किंग्स
तीन दिन चली इस स्पर्धा में समाजबंधु रहे बडी संख्या में उपस्थित

* आकर्षक पुरस्कारों का हुआ वितरण, खिलाडियों ने किया शानदार प्रदर्शन
अमरावती/दि.1– श्री लोहाणा नवयुवक मंडल द्वारा समस्त गुजराती समाज के युवाओं के लिए तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्विंग जोन बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड पर संपन्न हुआ. इस आयोजन में श्री लोहाणा महाजन अमरावती के अध्यक्ष अरुणभाई आडतिया की उपस्थिति रही.
श्री लोहाणा महिला मंडल की अध्यक्षा सरलाबेन तन्ना, सचिव रश्मिबेन रायचूरा, खजांची मयूरीबेन सेठिया, उपाध्यक्ष संगीताबेन दासानी, उपाध्यक्ष भारतीबेन हिंडोचा उपस्थित रही. एवं गुजराती समाज के नागरिक उपस्थित रहे. प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक रघुवीर मिठाइयां से दिलीपभाई पोपट, हंसाबेन पोपट, चंद्रकांतभाई पोपट, तेजसभाई पोपट, अदितिबेन पोपट उपस्थित रहे. प्रतियोगिता के सह प्रायोजक जलाराम मिठाइयां एवं नमकीन रिफ्रेशमेंट से ऋतिकभाई राजा उपस्थित रहे. कार्यक्रम के ट्रॉफी स्पॉन्सर मयूरीबेन सेठिया, गौरवभाई सेठिया एवं हर्षिताबेन सेठिया उपस्थित रहे. सेठिया वसानी सुपर स्ट्राइकर्स से प्रकाशभाई, रमेशभाई, सुरेशभाई, किशोरभाई वसानी उपस्थित रहे. चिक्की की ओर से निलेशभाई राजा उपस्थित रहे. प्रतियोगिता के बाउंड्री स्पॉन्सरर विशाल मेगा मार्ट के भावेशभाई पोपट भी उपस्थित रहे.
रविवार को हुए पहले सेमीफाइनल में राम भक्त वॉरियर्स और एस आर किंग्स का मुकाबला हुआ और इसमें आर किंग विजयी हुई. दूसरे सेमीफाइनल में अयोध्या वॉरियर्स और रॉयल स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबला हुआ जिसमें रॉयल स्ट्राइकर्स विजयी हुए. फाइनल मैच एस आर किंग्स और रॉयल स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया जिसमें आखिरी ओवर में रोमांच से भरे वातावरण में एस आर किंग्स ने बाजी मारते हुए प्रतियोगिता के विजेता बने. एस आर किंग्स के कप्तान आकाश वसानी ने जीत का श्रेय सारे टीम के खिलाड़ी एवं टीम ऑनर्स अभिषेक भाई राजा को दिया. रनर टीम के कप्तान जीतभाई अढीया ने सारे टीम ने अच्छा खेल दिखाते हुए बहुत बढ़िया खेला और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. टीम ऑनर्स मौलिकभाई शाह को धन्यवाद दिया. इस आयोजन में कमेंट्री का भार जयेशभाई सेठिया, सागरभाई रायचूरा, आकाशभाई वसानी, निलेशभाई राजा ने संभाला. श्री लोहाणा नवयुवक मंडल के अध्यक्ष कमलेशभाई कारिया, सचिव प्रतीकभाई आडतिया, खजांची रोहितभाई तन्ना ने अहम भूमिका निभाई. इस आयोजन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स निकुंजभाई राजा, जिगरभाई सेता, हर्षभाई अढीया, अनिकेतभाई लोहाणा, अमितभाई राजा, धवलभाई पोपट, आकाशभाई वसानी ने आयोजन को सफल बनाने के अथक प्रयास किए.