सांज पाडवा हिंदी-मराठी गीतों का सुरीला अविष्कार 30 को
विधायक संजय खोडके का नागरी सत्कार

* प्रशांत डवरे मित्र मंडल व शिव संकल्प प्रतिष्ठान का आयोजन
अमरावती/दि.28-मराठी नववर्ष का स्वागत करने के लिए हर साल की तरह इस साल भी प्रशांत डवरे मित्र मंडल व शिव संकल्प प्रतिष्ठान की ओर से हिंदी, मराठी गीतों का सुरमयी अविष्कार सांज पाडवा इस संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया है. रविवार 30 मार्च को शाम 6.30 बजे स्वामी विवेकानंद थीम पार्क, विलास कॉलनी, कठोरा नाका, अमरावती में यह सुरों की महफिल सजेगी. प्रसिद्ध निवेदक नितिन भट सहित गायिका शीतल भट, तेजस कडू, ईश्वर कांबले आदि कलाकार शामिल होंगे. पिछले कुछ वर्षों से इस संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन खास गुढीपाडवा के पर्व पर किया जा रहा है. गुढी पाडवा के पावन पर्व पर महाराष्ट्र विधान परिषद पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर विधायक संजय खोडके का नागरी सत्कार किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में विधायक सुलभा खोडके, पूर्व पार्षद प्रशांत डवरे, शिवसंकल्प प्रतिष्ठान के गजानन पागृत आदि मान्यवर उपस्थित थे. संगीतमय कार्यक्रम सहित मराठी नववर्ष की शुरुआत व स्वागत करने के साथ-साथ कार्यक्रम की शोभा बढाने के लिए अमरावती वासियों ने बडी संख्या में उपस्थित रहने का आह्ववान प्रशांत डवरे मित्र मंडल व शिव संकल्प प्रतिष्ठान अमरावती की ओर से किया गया है.