अमरावतीमहाराष्ट्र

31 को मराठी- हिन्दी गीतों का ‘सांज पाडवा’ कार्यक्रम

स्वरांजली म्यूजिक एकेडमिक का आयोजन

अमरावती/दि. 28- मराठी नववर्ष के उपलक्ष्य में स्वरांजली म्यूजिक एकेडमिक द्बारा मराठी- हिन्दी गीतों का संपूर्ण सांज और श्रेष्ठ कलाकारों के साथ लाइव आर्केस्ट्रा ‘सांज पाडवा’ कार्यक्रम का आयोजन 31 मार्च की शाम 7 बजे स्थानीय जोशी ऑडिटोरियम हॉल शाम चौक में किया गया है.
इस कार्यक्रम में सदाबहार मराठी एवं हिन्दी गीतों का सुरीला कारवा श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देगा. संगीत प्रेमी श्रोताओं से इस कार्यक्रम का लाभ उठाने का आवाहन आयोजकों द्बारा किया गया है. इस कार्यक्रम में वादन- गायन कलाकार राष्ट्रीय रंगमंच से अपनी प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में आराधना फैशन के पूरणसेठ हबलानी, त्रिमूर्ति ज्वेलर्स के अमित सोनी, गायत्री नर्सरी के चेतन चौधरी, सुनील गद्रे, उद्योजक लप्पीसेठ जाजोदिया, विजय खंडेलवाल, रजनीश कोठारी उपस्थित रहेंगे.

Back to top button