अमरावतीमहाराष्ट्र

2 नवंबर को ‘सांज पाडवा’ कार्यक्रम

सोहनिका आर्ट्स’ का आयोजन

अमरावती/दि.30– प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीपावली के दूसरे दिन 2 नवंबर को रात 8 बजे सांस्कृतिक भवन में सोहनिका आर्ट्स की तरफ से ‘रंग सणांचे’ के तहत ‘सांज पाडवा’ का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. ‘सोहनिका ऑर्ट्स’ ने अपील करते हुए कहा कि, अपने घर में पाडवा मनाकर अपने घर की महिलाओं को सुंदर उपहार देकर हमारे कार्यक्रम में शामिल हो और ‘रंग सणांचे’ का आनंद लें और नए वर्ष का स्वागत उत्साह के साथ करें.
उल्लेखनीय है कि, ‘सोहनिका आर्ट्स’ की सभी महिलाएं, प्रतिवर्ष दीपावली के दूसरे दिन पाडवा का स्वागत करती हैं और ‘सांज पाडवा’ का आयोजन करती हैं. इस दौरान एक विषय चुनकर नृत्य, नाटक और संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि, नए साल का पहला दिन खुशी से मनाया जाए. विगत करीब 25 वर्षों से इस प्रकार का आयोजन किया जाता रहा है. ‘सखी अंतरंग’ के इस समूह ने इस वर्ष की थीम ‘रंग सणांचे’ रखी है. इस समूह में सभी महिलाएं होती हैं. इस कार्यक्रम में शशिप्रभा नंदकिशोर काले और सीमा आनंद वानखडे इन सखियों को समूह में शामिल करती हैं. एक माह तक सखियों से प्रैक्टिस करवाई जाती है, ताकि उन्हें अभिनय नहीं आता हो वे भी इसे सीख सकें. इसके बाद स्टेज पर यह कार्यक्रम संपन्न होता है. समूह ने सभी से निवेदन किया है कि, इस कार्यक्रम में शामिल होकर ‘रंग सणांचे’ का आनंद उठाएं और नए वर्ष का स्वागत उत्साह के साथ करें.

 

 

Related Articles

Back to top button