अमरावतीमहाराष्ट्र

‘सावणु आइआ हे सखी जलहरु बरसनहारु’…..

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में कीर्तन जारी

* कल श्री सुखमणि साहिब जी पाठ होगा
अमरावती/दि.17-गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में श्रावण माह में सिख स्त्री साध संगत, पंजाबी संगत, सिंधी संगत द्वारा गुरु की कीर्तन वाणी जारी है. विगत कई वर्षों से श्रावण महीने में समूची सिख स्त्री साध संगत द्वारा धन धन गुरु ग्रंथ साहिब जी की वाणी कीर्तन द्वारा सेवा दी जा रही है. सावन महीने का सुख समूची धरती, मानवता को मिले, पाठ कीर्तन पूरे पिछले एक महीने से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा बूटी प्लॉट राजापेठ में किया जा रहा है. संपूर्ण महीने भर सभी समूची माता,बहनों ने अपनी सेवाएं दी है. सभी माता-बहनों को सभी का गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने धन्यवाद दिया है.

* कल श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ
कल रविवार 18 अगस्त को सुबह 9 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा में श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ होगा. पाठ साहिब जी के बाद समूची स्त्री साध संगत की ओर से सावन महीने के निमित्त रखे गए. श्री सहज पाठ साहिब जी, दी समाप्ति होगी. इसके उपरांत कीर्तन दीवान सजेगा. समाप्ति दोपहर 12 बजे होगी.उपरांत गुरु का अटूट लंगर का आयोजन किया है. समुची गुरु प्यारी साध संगत ने गुरु घर आकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करने का अनुरोध स्त्री साध संगत ने किया है.

Related Articles

Back to top button