अमरावतीमहाराष्ट्र
साची सागर साहू का अबाकस परीक्षा में पहला रैंक
अमरावती/दि.8-रेज अबाकस, अमरावती द्वारा आयोजित 9 वीं नेशनल लेवल अबाकस परीक्षा 5 मई 2024 को हुई, जिसमें मसानगंज निवासी साची सागर साहू ने लेवल 3 से प्रथम स्थान प्राप्त किया है. साची ने 100 गणित लगभग 6 मिनट में हल किए थे. इस परीक्षा में भारत से 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया था.साची साहू, होली क्रॉस इंग्लिश स्कूल की कक्षा 7 वी कि छात्रा है. साची का गणित, कैलकुलेटर से भी ज्यादा फास्ट है. साची बड़े से बड़ा गणित भी मन में कर लेती है. साची ने पिछली बार नेशनल लेवल अबाकस एग्जाम में साइकिल जीती थी. साची के पिता सागर साहू अनाज व्यापारी तथा माँ सपना साहू गृहणी है. साची पढ़ाई मे काफी मेहनत करती है. साची बताती है की अबाकस सीखने से याददाश, सुनने-बोलने की स्पीड, कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ जाता है. साची की प्रशंसा उसके अबाकस क्लास के टीचर मयूर बसेरिया भी करते है.