दर्यापुर/दि.26– जिले के दर्यापुर शहर में 10 जून 2024 को सचिन भगवान पिंजरकर (28) नामक युवक को अगवा कर उसके साथ दो अज्ञात युवकों ने मारपीट की थी और शहर की कन्या शाला के मैदान पर फेंक दिया था. उपचार के दौरान इस युवक की मृत्यु हो गई थी. इस घटना के फरार दो आरोपियों में से अंकित उर्फ गोधू रणवीर धारीवाल नामक युवक को दर्यापुर पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. एक आरोपी अभी भी फरार है.
बता दे कि, अंजनगांव सुर्जी के भंडारज ग्राम निवासी सुनील ज्ञानेश्वर पाचखंडे (34) के रिश्तेदार दर्यापुर निवासी सचिन पिंजरकर (28) को दो अज्ञात युवक मोटर साईकिल पर बैठाकर घटनावाले दिन ले गए थे और उसके साथ बेदम मारपीट कर उसे दर्यापुर की कन्या शाला के मैदान पर फेंक दिया था. जख्मी सचिन की उपचार के दौरान मृत्यु होने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज किया था. जांच के दौरान पता चला कि, इस घटना को दर्यापुर शहर के साईनगर में किराए पर रहनेवाले हरियाणा निवासी अंकित उर्फ गोधू रणवीर धारीवाल (32) और अनिल उर्फ टीना बलवान ने अंजाम दिया है. दोनों आरोपी रोहतक के रहनेवाले है. घटनावाले दिन दोनों युवक घर मालिक की मोटर साईकिल लेकर फरार हो गए थे. जांच-पडताल में यह भी पता चला कि, दोनों आरोपियों के खिलाफ हरियाणा और दिल्ली में भी हत्या सहित अन्य गंभीर मामले दर्ज है और दोनों वहां से भी फरार है. इन दोनों कुख्यातो में से एक आरोपी अंकित धारीवाल को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह पता चलने पर दर्यापुर पुलिस का दल हरियाणा पहुंचा. आरोपी अंकित को 25 अगस्त को हरियाणा के रोहतक से दर्यापुर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और अमरावती ले आए. यह कार्रवाई दर्यापुर के सहायक निरीक्षक अभय चौथनकर, उपनिरीक्षक विशाल दांदल के दल ने की.