तिवसा तहसील अध्यक्ष बने सचिन राउत
विदर्भ राज्य आंदोलन समिति के अध्यक्ष व पूर्व विधायक वामराव चटप के हाथों दिया गया नियुक्ति पत्र
अमरावती/दि.31 – स्थानीय मराठी पत्रकार भवन अमरावती में 27 दिसंबर 2020 को विदर्भ राज्य आंदोलन समिति की जिला बैठक का आयोजित की गई थी. इस बैठक में भारवाडी के सरपंच सचिन राउत को तिवसा तहसील अध्यक्ष के रुप में नियुक्त किया गया. यह नियुक्ति पत्र विदर्भ राज्य आंदोलन समिति के अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक वामराव चटप के हाथों दिया गया.
इस बैठक में उपस्थित रंजना मामर्डे, राजेंद्र आगरकर, सतिश प्रेमलवार, प्रकाश लढ्ढा, डॉ.विजय कुबडे, माधवराव गावंडे, शंकर मोटघरे, जितू खान, भारती गडलिंग, राजेंद्र गजभिये, बाबाराव जाधव, विक्की धोके, धनराज गोटे, मनोहर बठे, अशोकराव हांडे, पांडुरंग बिजवे, सुनील साबले, रियाजखान, विनायक इंगोले, ज्ञानेश्वर गादे, दिपक कथे, आशिष देशमुख, साहेबराव इंगले, एड.प्रफुल बांगरे, मनोज वासनकर, दिगंबर चुनडे, योगेश गुडधे, वि.दा.पवार, प्रतिक हिवराले, अनिल कडू, रामकृष्ण महाराज, प्रा.सुभाष धोटे, श्रीकांत नीलजकर, सागर शर्मा, संदीप ठेअरे, सुधीर डहाके आदि ने तिवसा तहसील अध्यक्ष पद के लिए चुने गए सचिन राउत का जल्लोष के साथ स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी.