अमरावतीमहाराष्ट्र

सचिन ठाकरे शिवसेना उबाठा के बडनेरा संयोजक

सामना में हुई घोषणा

* सामान्य परिवार के हैं सक्रिय कार्यकर्ता
अमरावती /दि. 4– सामान्य परिवार के युवा कार्यकर्ताओं को शिवसेना उबाठा ने सदैव महत्व दिया है. शिवसेना के कार्यक्रमों, आंदोलनों और 80 प्रतिशत समाजसेवा के बालासाहेब ठाकरे के मूलमंत्र को आत्मसात करनेवाले युवा सचिन ठाकरे को बडनेरा संयोजक मनोनित किया गया है. पार्टी के मुखपत्र सामना में नई नियुक्तियों की घोषणा हुई है. उसमें सचिन ठाकरे का नाम है.
शिवसेना उबाठा के प्रति निष्ठावान रहते हुए प्रत्येक आंदोलन और कार्यक्रम में सहभागी ठाकरे ने शिक्षा और कृषि क्षेत्र के साथ ही महापालिका से संबंधित जनसमस्याओं के हल हेतु तगडे प्रयास किए हैं. उन्होंने शहर बस सेवा का भ्रष्टाचार, उद्यान विभाग का भ्रष्टाचार, कचरा ठेके की समस्याओं पर आंदोलन किए. पार्टी में सामाजिक प्रश्नों पर सदैव मुखर रहे ठाकरे ने निष्ठा और प्रामाणिकता का भी परिचय दिया है. इन्हीं कारणों से उनकी पक्ष प्रमुख उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने नियुक्ति की.
सचिन ठाकरे ने अमरावती मंडल से अपने नियुक्ति पर कहा कि, पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर वे खरा उतरने का प्रयत्न करेंगे. आनेवाले महापालिका, ग्राम पंचायत, पंचायत समिति चुनाव में पार्टी की विजय के लिए सभी नए-पुराने शिवसैनिकों को साथ लेकर काम करेंगे. कंधे से कंधा लगाकर शिवसेना को मजबूत करने पर जोर रहेगा. उन्होंने बताया कि, जिला प्रमुख पराग गुडधे के नेतृत्व में उबाठा सेना को मजबूत करने का प्रारंभ हो गया है. ठाकरे ने कहा कि, लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी के आदेशो का पालन कर जोरदार काम करने से उन्हें जिम्मेदारी दी गई है.

Back to top button