ऑनलाइन रमी के व्यसन से सचिन के बॉडीगार्ड की आत्महत्या
विधायक बच्चू कडू का दावा, ऑनलाइन विज्ञापन बंद करें
* अन्यथा तेंदूलकर ने घर के सामने आंदोलन करने की दी चेतावनी
चांदूर बाजार/दि.21-ऑनलाइन रमी के व्यसन के कारण सचिन तेंदुलकर के बॉडीगार्ड ने आत्महत्या की, ऐसा दावा विधायक बच्चू कडू ने किया है. यह बात गुस्सा दिलाने वाली है. इसलिए सचिन तेंदुलकर ऑनलाइन रमी का विज्ञापन बंद करें या भारतरत्न पुरस्कार वापस लौटाएं, वरना शिवराज्याभिषेक के दिन 6 जून या दूसरे दिन 7 जून को सचिन तेंदुलकर के घर के सामने उनका पुतला जलाकर आंदोलन करेंगे, ऐसी घोषणा बच्चू कडू ने फिर एक बार दी है.
इससे पहले भी बच्चू कडू ने सचिन तेंदुलकर के खिलाफ आंदोलन किया था.कडू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जो बॉडीगार्ड सचिन तेंदुलकर की जान बचाने का काम कर रहा था, वही बॉडीगार्ड की सचिन द्वारा किए जा रहे विज्ञापन से मृत्यु हो गई. सचिन तेंदुलकर ने यह जिम्मेदारी स्वीकारनी चाहिए, जिसे हम भारतरत्न से सम्मानित करते हैं, उसके विज्ञापन से इस तरह आत्महत्या करनी पड़ेगी तो यह दुर्भाग्य है. पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा के लिए तैनात एसआरपीएफ के बॉडीगार्ड जवान ने 15 मई को तडके जामनेर में अपने निवास स्थान में सिर में गोली मारकर आत्महत्या की. गत 15 वर्षों से एसआरपीएफ में कार्यरत प्रकाश कापडे (39) ने इससे पूर्व मंत्री छगन भुजबल, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बॉडीगार्ड के तौर पर काम किया था. फिलहाल वह सचिन तेंदुलकर के मुंबई स्थित निवास स्थान में बॉडीगार्ड के तौर पर तैनात था. एक सप्ताह पूर्व वह जामनेर के गणपति नगर इलाके में अपने निवास स्थान लौटे थे. कापडे ने आत्महत्या करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तथा जांच के पश्चात आत्महत्या की वजह सामने आएगी. कापडे के पीछे माता- पिता, पत्नी व दो बेटे ऐसा परिवार है. कापडे मुंबई के गोरेगांव में एसआरपीएफ में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत थे.