-
प्राचार्य चंद्रिका प्रसाद मिश्रा कर रहे श्लोक पठन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२१ – स्थानीय श्री बालाजी मंदिर में साहू समाज तथा यज्ञ समिति व्दारा कोरोना महामारी के निवारण तथा जन कल्याण हेतू हवनात्मक श्रीमद भागवत यज्ञ का आयोजन चल रहा है. जिसमें शेष भागवत पुरान के श्लोकों व्दारा शास्त्रोक्त पध्दति से तैयार हवन सामग्री को आहुति व्दारा यज्ञ देवता को अर्पण किया जा रहा है. हवन सामग्री में ५४ प्रकार की सामग्री का मिश्रण है. जिससे यज्ञ आचार्य चंद्रिका प्रसाद मिश्रा व्दारा श्लोक पठन के साथ ही मौजूदा व्यक्तियों व्दारा यज्ञकुंड में अर्पण किया जाएगा. आज हवन के तीसरे दिन यज्ञ के मुख्य यजमान शितल व अतुल पटेरिया, आरती व पवन साहू के साथ ही साहू समाज भुषण पूर्व राज्यमंंत्री जगदीश गुप्ता ने अपनी पत्नी तुलसाबाई गुप्ता के साथ यज्ञ आहुति अर्पित की. साथ ही पार्षद राजेश साहू व राखी साहू आशादेवी सुरजचंद गुप्ता, पारुल व महेश साहू, पकी व केशव साहू, शितल व सुनील देहले, ज्योती व संतोषभाई साहू, माया व गिरधारीलाल साहू, अर्चना व अरुण पटेरिया, मंदा व घनश्याम साहू, शारदा व दिनेश साहू, पुष्पा गुप्ता, सरिता व सुरेश गुप्ता, पूनम व शिवम साहू, ममता व अनिल साहू, रक्षा व दिनेश गुप्ता, रेखा व अजय साहू, दया व अशोक बसेरिया, आरती व पवन नरबरिया, शारदा व मिश्रीलाल साहू, ताराबाई गुप्त, टी.पी.गुप्ता, मंजू व रवि साहू, माया शंकर बिजोरे, माधुरी व महेश उसरेटे, निता व प्रकाश नगरिया, सरिता व संतोष गुप्ता, प्रिती व गोqवद साहु, कविता व जितेंद्र साहू, अर्पणा व सुनिल गुप्ता, अर्पणा व राजेश गुप्ता, सोनम व सुशिल साहू, रिना व राकेश अहरवार, दीपा व गजानन दहीकर, कोमल साहू ने मंत्रोच्चार कर यज्ञ देवता को आहुति अर्पण की. इस समय बालाजी मंदिर के जिर्णोधार का नारियल तोरण साहू समाज भुषण जगदीश गुप्ता की उपस्थिति में तथा संस्था अध्यक्ष महेश साहू, संतोष साहू, पंकज गुप्ता, सुनील देहले, पार्षद राजेश साहू, संतोष गुप्ता, गिरधारीलाल साहू, सुरेश गुप्ता आदि की उपस्थिति में यज्ञ में अर्पित किया गया . बालाजी मंदिर के संस्थान सचिव ने बताया कि रोजाना सैंकडो भक्तों का आना जाना चल रहा है. रोज सुबह ८ बजे से दोपहर ३ बजे तक लगभग ३५ किलो की हवन सामग्री यज्ञ देवता को अर्पित की जा रही है.