* मिष्ठान्न त्यागा, चप्पल भी नहीं पहनते
अमरावती/दि.5– शिवतीर्थ प्रतिष्ठान हिंदुस्थान द्वारा धर्मवीर संभाजी महाराज बलिदान मास में अनेक बातें अंगीकार की गई है. बडी संख्या में युवा धर्मवीर संभाजी महाराज का स्मरण कर रहे हैं. इन लोगों ने मिष्ठान्न त्याग रखा है. चप्पल भी नहीं पहनते. इसी प्रकार उत्सव नहीं मनाते. जितना हो सके धर्म का काम करते हैं. अमरावती के अलावा दर्यापुर के येवदा में भी शिवतीर्थ प्रतिष्ठान हिंदुस्थान के प्रमुख संभाजी भिडे गुरुजी की प्रेरणा से बलिदान मास माना जा रहा है.
ऋत्विक गावंडे की पहल से येवदा में युवा इस बलिदान मास को अपना रहे है. जिसमें धर्म के लिए बलिदान करने वाले छत्रपति श्री संभाजी महाराज के इतिहास का स्मरण कर युवा उनके कार्यों को वंदन कर रहे है. उनका इतिहास प्रत्येक तक पहुंचाने का भी प्रयत्न हो रहा है.
अमरावती में सैकडों युवा गत एक माह से चप्पल-जूते पहनना छोडकर अत्यंत सादगीपूर्ण जीवन व्यतीत कर रहे है. जितना हो सके, उतना धर्म-कर्म कर रहे हैं.