अमरावती
“किसी नेक काम के लिए किया गया बलिदान व्यर्थ नहीं जाता”
प्रिंसिपल डॉ. संयोगिता देशमुख का प्रतिपादन
- अमरावती दि २७ – श्री शिवाजी शिक्षण संस्थान, अमरावती द्वारा संचालित मातोश्री विमालाबाई देशमुख कॉलेज ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को कोरोना और सामाजिक दूरी की भावना के साथ मनाया. इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. संयोगिता देशमुख ने अपने विचार व्यक्त किए कोरोना अवधि, कोरोना के बाद की चुनौतियों, नई शैक्षिक नीति, किसानों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा “किसी नेक काम के लिए किया गया बलिदान व्यर्थ नहीं जाता”. इस समय सभी संकाय उपस्थित थे. डॉ. पंजाबराव देशमुख तांत्रनिकेतन कॉलेज, डॉ. पंजाबराव देशमुख तांत्रनिकेतन गर्ल्स, इंडिपेंडेंट जूनियर कॉलेज, कृषि विद्याक्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र, प्रिंसिपल, प्रोफेसर, नॉन-टीचिंग एसोसिएट्स के साथ-साथ मातोश्री विमलबाई देशमुख कॉलेज के सीनियर, जूनियर, एचएससी वोकेशनल प्रोफेसर उपस्थित थे. राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र उपस्थित थे. गणतंत्र दिवस का आयोजन शारीरिक शिक्षा के निदेशक प्रोफेसर. विलास ठाकरे, निदेशक शारीरिक शिक्षा द्वारा किया गया था. इस अवसर पर, डॉ. मंदा नांदुरकर ने उद्देश्य पत्रिका पढ़ी. सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए सभी की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस मनाया गया.