अमरावती

सादाणी फाइन ज्वेलरी का शुभारंभ

अमरावती – /दि.19 श्रीनाथजी की असीम कृपा से सराफा बाजार के करवा मार्केट में स्थित सादाणी परिवार की नई फर्म सादाणी फाइन ज्वेलरी का उद्घाटन मंगलवार 18 अक्तूबर को सुबह 11 बजे शकुंतला सादाणी द्बारा ठीक खोलकर और श्रीनाथजी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया.
शकुंतला सादाणी, सादाणी फाइन ज्वेलरी के संचालक साकेत सुरेशकुमार सादाणी की दादी है. सादाणी परिवार करीब 50 वर्षों से ज्वेलरी के क्षेत्र में कार्यरत है. उनके सबसे पहली फर्म रामरतन हरीकिसन सादाणी आज भी सराफा बाजार में स्थित है. साकेत सादाणी के पिता सुरेशकुमार सादाणी ने वहां से गोल्ड लोन व ज्वेलरी व्यवसाय में अपना पहला कदम रखा था. पश्चात उन्होंने सादाणी फाइन ज्वेलरी नाम की खुद की एक फर्म खोली. जिसमें वह अधिकतर गोल्ड लोन की डील करते हैं. अब 210 स्क्वेअर फीट में फैले उनके इसी स्टोअर में उनके पुत्र साकेत ने अपनी संकल्पना से यह फाइन ज्वेलरी शॉप खोली हैं. जहां शादी से जुडे सभी गहने, मंगलसुत्र, नैकलेस, सेट्स, राजस्थानी पैटर्न की ज्वेलरी, गोप, चैन, अंगुठी, सभी हॉलमार्क सहित 18, 22 और 24 कैरेट में उपलब्ध है. उद्घाटन के अवसर पर सादाणी परिवार के सुरेशकुमार सादाणी, वेदांत सादाणी, शिवकिसन सादाणी, प्रेमरतन सादाणी, प्रेरणा सादाणी, मंजू सादाणी, ताराबाई सादाणी, ब्रजेश सादाणी, कविता सादाणी, रेखा सादाणी, किसन सादाणी, गोपाल सादाणी व सादाणी मित्र परिवार से किशोर लाहोटी, विनोद डागा, शिव मालानी, गौतम सकलेचा, राजू पारेख, डॉ. चंदू सोजतिया, गौरीशंकर हेडा, रमेश दीक्षित, मनोज कालानी, संगीता दीक्षित, विजया कालानी, कुणाल गांधी, मोहन शाह, अश्विन शाह, सुरेश साबू, सुनील मालानी, शोभा हेडा, अनिता साबू, अनिता पाटणी, शशि पाटणी, लता सोजतिया, संतोष चांडक, नारायणदास भूतडा, डॉ. संजय गांधी, विनित चांडक, बद्री सोनी, सुधीर चांडक, दिलीप पाटील, मोहन राठी, अंजली राठी, अनिल सूर्यवंशी, दीपेन मिश्रा, सपना चांडक, नरेंद्र चांडक, घनश्याम खंडेलवाल, सुलभ खंडेलवाल, अभिषेक व्यास, पीयूष गांधी, सोहील टापर, अभिषेक राजा, सपना चांडक, सोयल गुप्ता, सुशांत देशमुख, राजेंद्र भंसाली, सिमेश श्रॉफ, दादाराव यादव, सावदे सराफ, मनमोहन गग्गड, सुरेंद्र गांधी सराफ, रज्जू रलके सराफ आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button