* सन 2008 में हुई थी प्रकल्प की शुरुआत
अचलपुर/दि.1 – तहसील के वासनी मध्यम प्रकल्प के पीछे लगी साढेसाती आखिरकार खत्म हो गई है. इस प्रकल्प के काम हेतु निधि मिल जाने के चलते अब विगत 5 वर्षों से अधर में लटके काम अब रफ्तार पकडेंगे. ऐसी स्पष्ट संभावना दिखाई दे रही है.
वासनी मध्यम प्रकल्प का काम वर्ष 2008 में शुरु किया गया था. लेकिन विगत 24 वर्षों के दौरान इस प्रकल्प का काम पूरा नहीं हो पाया. पर्यावरण संबंधी मंजूर और निधि के अभाव में यह काम अटका पडा था. बांध के काम की मौजूदा स्थित को देखते हुए कहा जा सकता है कि, बांध का काम 60 फीसद और सांडवे का काम 80 फीसद पूर्ण हो गया है. वहीं नहरों का काम अभी शुरु ही नहीं हुआ है. इस बीच अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बच्चू कडू ने सरकार के समक्ष इस प्रकल्प को लेकर लगातार आवाज उठाई और जलसंपदा विभाग प्रशासन द्बारा भेजे गये प्रस्ताव को लेकर उन्होंने सरकार स्तर पर लगातार प्रयास किये. जिसके चलते सरकार ने वासनी मध्यम प्रकल्प के लिए 826 करोड रुपयों के खर्च को मान्यता दी है. जिसके चलते शेष 223 करोड रुपए के प्रकल्प संबंधी कामों को अब गति मिलेगी. प्रकल्प के कामों हेतु मिलने वाले निधि के चलते प्रकल्प के लाभ क्षेत्र वाले किसानों मेें आनंद व्यक्त किया है. अचलपुर व चांदूर बाजार इन 2 तहसीलों का समावेश रहने वाले अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में बागायती क्षेत्र काफी अधिक है. साथ ही काली मिट्टी वाले इस क्षेत्र के लिए अब भरपूर पानी उपलब्ध हो जाने पर यह पूरा परिसर सुजलाम-सुफलाम होगा.
* सापन नदी प्रकल्प
विधायक बच्चू कडू के प्रयासों से इसके पहले ही सापन प्रकल्प के लिए 495 करोड रुपए के खर्च को सरकार द्बारा संशोधित मान्यता दी जा चुकी है. जिसके चलते इस प्रकल्प के शेष रहने वाले 60 फीसद काम पूर्ण हो चुके है. वहीं अब अतिरिक्त निधि को मान्यता मिलने के चलते अब शेष काम भी जल्द से जल्द पूरे होगे.
* राजुरा लघु प्रकल्प
अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में शामिल रहने वाले राजुरा लघु प्रकल्प हेतु 193.81 करोड रुपए के खर्च को संशोधित मान्यता मिलने के चलते इस प्रकल्प में अब तक 133 करोड रुपए के काम पूर्ण हो चुके है. वहीं शेष कामों को तेज गति से पूर्ण किया जा रहा है.