
* मंदिर के ट्रस्टियों द्वारा स्वागत समारोह
अमरावती/दि.8– राज्यसभा सांसद डॉ.अनिल बोंडे ने आश्वासन दिया कि वह दर्यापुर तहसील के वडनेर गंगाई में सद्गुरु धाम श्री संत गजानन महाराज मंदिर के विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेंगे. अनिल बोंडे के प्रयास से मंदिर के लिए सरकार द्वारा क वर्ग का दर्जा देने का प्रस्ताव रखने के लिए डॉ. बोंडे का संस्थान द्वारा सत्कार किया गया. इस समारोह में वे बोल रहे थे.
इस अवसर पर डॉ. वसुधा बोंडे, तिवसा के विधायक राजेश वानखड़े, विधायक प्रताप अडसड, आरती राजेश वानखड़े, पूर्व विधायक रमेश बुंदिले, छाया दंडाले, गोपाल चंदन, मदन बैस्कर, रवींद्र ढोकणे, सरपंच गोकर्ण इंगले, उपसरपंच मोहिनी हुतके, चंद्रशेखर हुतके, संस्था अध्यक्ष अनिल गावंडे, रघुनाथ खालोकर, सुनील भांगे, प्रशांत गोडचर, धनंजय गावंडे, अविनाश नवलकार, माला डोईफोडे, प्रकाश सित्रे, विनोद सोनटक्के, वसंत रेवस्कर, प्रमोद दहीभात, सुरेश जोध और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
इस अवसर पर डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि सरकार द्वारा संस्थान को क्लास सी का दर्जा देने का प्रस्ताव किया गया है. इसलिए मंदिर के विकास का रास्ता साफ हो गया है. आने वाले दिनों में इस स्थान पर सद्गुरुधाम मंदिर की भव्य संरचना का निर्माण किया जाएगा. डॉ. बोंडे ने यह भी कहा कि वे श्रद्धालुओं को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी प्रयास कर रहे हैं. कार्यक्रम का संचालन विनोद सोनटक्के ने किया तथा परिचयात्मक भाषण संस्थान के अध्यक्ष अनिल गावंडे ने दिया.