अमरावती

सेमाडोह वनखंड में मिली सडीगली लाश

धारणी/दि.1 – रविवार को दोपहर 2 बजे के दौरान वन विभाग के वनरक्षक गणेश मुरकुटे उनके दो सहयोगियों समेत सेमाडोह वनखंड 100 व 103 परिसर की सीमा पर नाले के पानी की जांच कर रहे थे. उसी समय उन्हें सडीगली स्थिति में लाश मिली. जिससे खलबली मची हुई है.
निश्चित यह लाश किसकी, इसकी पहचान न होने से आखिर वन विभाग के कर्मचारियों ने चिखलदरा पुलिस को जानकारी दी. चिखलदरा पुलिस व डॉक्टरों का दल घटनास्थल पर दाखिल होकर उन्होंने लाश की शिनाख्त करवाने का प्रयास किया. किंतु परिसर में इस बाबत कोई जानकारी न मिलने से आखिर पुलिस ने पंंचनामा कर डॉक्टरों के हस्ते पोस्टमार्टम कर जगह पर ही लाश का अंतिम संस्कार किया. लाश की शिनाख्त करने के लिए कुछ सैम्पल फॉरेेंसिक लैब में भेजे गए है.

Back to top button