अमरावती

चलती ट्रेन से गिरकर सादिक आलाम की मृत्यु

झारखंड का था निवासी, शव को एम्बुलेंस के जरिए किया रवाना

अमरावती/दि.18- चांदुर रेलवे स्टेशन से सटे रेलवे लाइन पर चलती ट्रेन से गिरकर जमसेद पुर झारखंड निवासी सादिक आलाम की मृत्यु हो गई. दो दिन पूर्व जमशेदपुर निवासी खुर्शीद आलम के पुत्र सादिक आलम अहमदाबाद से जमशेदपुर ट्रेन से सफर कर रहा था. इस दौरान चांदुर रेल्वे स्टेशन रेलवे लाइन पर रेलवे कर्मियों को सादिक आलाम मृत अवस्था में पडा दिखाई दिया. ऐसा माना जा रहा है कि वह रेलवे में भीड ज्यादा होने के कारण दरवाजे पर खड़ा होने के कारण धक्के से गिर गया हो और गिरने के बाद उसकी मौत हो गई.
रेलवे की बडनेरा पुलिस स्टेशन में तफ्तीश के दौरान शादीक जेब से मोबाइल फोन आधार कार्ड 1500 रुपए और टिकट प्राप्त हुआ.उसके मोबाइल पर घटना के एक-दो घंटे बाद उसकी बहन का फोन आया तभी पुलिस कांस्टेबल खतीब ने उसका फोन रिसीव किया और खतीब ने उसकी बहन से कहा कि सादिक आलम मृतक अवस्था में रेलवे लाइन पर मिला है. शादिक के मृत्यु की खबर सुनते ही उनके परिवार पर दुखें का पहाड टूट पडा. जमशेदपुर से बडनेरा 1200 किलोमीटर आने के लिए कोई ट्रेन नहीं रहने से उन्होंने इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अशरफ हुसैन जो कि मृतक के चाचा लगते हैं उनको बताया गया. तभी अशरफ हुसैन ने इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग महाराष्ट्र कमेटी से संपर्क लिया इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग महाराष्ट्र जनरल सेक्रेटरी सी एच अब्दुल रहमान मुंबई इन्होंने अमरावती बडनेरा जब मालूम पड़ा तो सीधा इमरान अशरफी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महाराष्ट्र उनसे संपर्क करने को अशरफ हुसेन को कहा. अशरफ हुसैन ने इमरान अशरफी को घटना की संपूर्ण जानकारी दी. पश्चात इमरान अशरफी ने बडनेरा रेलवे पुलिस स्टेशन में संपर्क किया और पूरा घटनाक्रम जानने के बाद जमशेदपुर निवासी अशरफ हुसैन को अमरावती बडनेरा आने को कहा और वह तुरंत वहां से निकल कर बडनेरा आज सुबह गीतांजलि एक्सप्रेस से पहुंचे. बडनेरा रेलवे स्टेशन सारी कार्रवाई पूरी करके इर्विन अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद एंबुलेंस और सारी सुविधाएं के साथ में मृतक और उनके परिवार वालों को जमशेदपुर झारखंड रवाना किया. इस दौरान बडनेरा रेलवे पुलिस कॉन्स्टेबल खतीब साहब ने भरपूर मदद की. तथा समाज सेवक नसीम ने एंबुलेंस करवाई.

Related Articles

Back to top button