अमरावतीमुख्य समाचार

साडी का पल्लू दुपहिया की चेन में अटकने से हादसा

डेढ वर्षीय बेटी के साथ मां की मौके पर ही मौत

अमरावती/दि.30 – अपने पति व डेढ वर्षीय दो बेटियों के साथ दुपहिया पर बैठकर नेरपिंगलाई में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने हेतु जा रही महिला की साडी का पल्लू दुपहिया वाहन की चेन में जाकर फंस गया. जिसकी वजह से महिला अपनी एक बेटी के साथ दुपहिया से नीचे गिर पडी और इसी समय पीछे से आ रहे टैंकर के पिछले पहिए की चपेट में आ गई. जिससे मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दुपहिया चला रहा व्यक्ति और उसकी दूसरी बेटी घायल होकर बाल-बाल बच गए.
जानकारी के मुताबिक विरुल निवासी राजकुमार तयाम अपनी दुपहिया पर अपनी पत्नी नीलिमा सयाम तथा दो जुडवा बेटियों तनुष्का व रियांशी सयाम को लेकर मोर्शी तहसील के नेरपिंगलाई में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने हेतु जा रहे थे. इसी दौरान बाजारवाडा फाटे के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने इस दुपहिया वाहन को ओवरटेक करते हुए जोरदार कट मारा. जिससे दुपहिया वाहन कुछ हद तक अनियंत्रित होकर लहरा गया. इसी समय नीलिमा की साडी का पल्लू दुपहिया वाहन की चेन में फंस गया और वह अपने डेढ वर्षीय बेटी तनुष्का के साथ रास्ते पर गिर पडी. इसी समय दोनों के उपर से टैंकर का पीछला पहिया गुजरा, जिससे दोनों की मोके पर ही मौत हो गई. वहीं राजकुमार सयाम और दुपहिया पर उनके सामने बैठी दुसरी बेटी रियांशी सयाम इस हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं घटनास्थल का पंचनामा करते हुए मां-बेटी के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया.

Related Articles

Back to top button