अमरावती/दि.19 – अमरावती शहर के अधिकांश डांबरी रास्ते पूरी तरह से खराब हो गए है. जिन पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है और इन रास्तों पर हादसों का प्रमाण भी बढ गया है. अत: ऐसे सभी रास्तों पर दुबारा डांबरीकरण किया जाए. ऐसी मांग शहर कांग्रेस कमिटी द्बारा मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर को ज्ञापन सौंपकर की गई. इस ज्ञापन में कहा गया कि, कांग्रेस ने इससे पहले भी इस विषय को लेकर निवेदन दिए है. अत: इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए.
ज्ञापन सौपते समय कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रा. भालचंद्र घोंगडे, सचिव अनिल देशमुख, प्रा. अरुण पाटेकर, चंद्रशेखर देशमुख, प्रा. अतुल तायडे, राजेश्वर बिजवार, किरण एम. गवली, मोरेश्वर दाते, अनिल महल्ले, सुनील दीवान सहित कैम्प परिसर के अनेकों नागरिक उपस्थित थे. इस ज्ञापन में कहा गया कि, पुलिस पेट्रोल पंप से राठी विद्यालय, ट्रेझरी के सामने स्थित रास्ता, पंचवटी से आरटीओ कार्यालय, रिफॉर्म क्लब से लोकनिर्माण कार्यालय, होटल गैलक्सी से विभागीय आयुक्त कार्यालय तथा पंचवटी से जिलाधीश निवास तक जाने वाले रास्तों को तत्काल दुरुस्त किए जाने की जरुरत है.