अमरावती

जिले में 24 स्थानों पर सुरक्षित मातृत्व आश्वासन केंद्र

अब सुमन केंद्र में प्रसूति व टीकाकरण की सुविधा

सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेगी
अमरावती/दि.5 – गर्भधारणा उपचार सहित प्रसूति और प्रसूति पश्चात उपचार तथा बच्चे का टीकाकरण एक ही छत के नीचे हो, इस बात के मद्देनजर जिले में 24 स्थानों पर सुरक्षित मातृत्व आश्वासन (सुमन) केंद्र की स्थापना की गई है. विगत 1 मई से यह केंद्र कार्यान्वित हो गया है. जिसके चलते अब ग्रामीण क्षेत्र में गर्भावस्था वाले उपचार सहित प्रसूति और प्रसूति पश्चात उपचार तथा बच्चों के टीकाकरण की सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाना संभव हो गया है.
बता दें कि, ‘सुमन’ योजना अंतर्गत राज्य के करीब 471 सरकारी दवाखाना का समावेश किया गया है. जिसमें जिला स्त्री अस्पताल सहित उपजिला अस्पताल, ग्रामीण अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऐसे कुल 24 अस्पतालों का समावेश 1 मई को महाराष्ट्र दिन से शुरु हुए इन केंद्रों में गर्भावस्था वाले समय किए जाने वाले उपचारों के साथ प्रसूति व प्रसूति काल के बाद किए जाने वाले उपचारों की सुविधा उपलब्ध हो गई है. ऐसी जानकारी स्वास्थ विभाग द्बारा दी गई है.
केंद्र सरकार के मार्गदर्शक तत्वों के अनुसार चुने गए केंद्रों को अपनी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए नैशनल क्वॉलिटी एश्युरेंस स्टैंर्ड्डस के अनुसार प्रमाणपत्र प्राप्त करना होगा और भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य मानकों के अनुसार अपनी सेवाओं व यंत्र सामग्री को अपडेट करना होगा. इस उपक्रम के चलते सर्वसामान्यों को स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
* सुमन केंद्रों में यह सुविधाएं मिलेगी
सुमन केंद्रों में गर्भवती महिलाओं की सुरक्षित प्रसूति व प्रसूति पश्चात नि:शुल्क इलाज उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है. प्रसूति के बाद 6 माह तक नवप्रसूता माता व नवजात बच्चे को सर्वांगिण स्वास्थ्य सेवा देने पर पूरा ध्यान दिया जाएगा. साथ ही गर्भाधान काल के दौरान गर्भवती माता के स्वास्थ्य की ओर भी विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि निरोगी गर्भधारणा व प्रसूति का प्रमाण बढाया जा सके तथा माता मृत्यु व बाल मृत्यु का प्रमाण घटाया जा सके.
*ये हैं सुमन केंद्र
सुरक्षित मातृत्व आश्वासन यानि सुमन केंद्रों में जिला स्त्री अस्पताल के साथ ही अचलपुर, दर्यापुर, धारणी व मोर्शी के उपजिला अस्पताल, वरुड, अंजनगांव सुर्जी, चांदूर रेल्वे व चांदूर बाजार के ग्रामीण अस्पताल तथा पापल, साद्राबाडी, टेभ्रूसोंडा, घुईखेड, खोलापुर, येवदा, हरिसाल, काटकुंभ, कलमखार व बिजुधावडी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का समावेश है.
माता व बाल मृत्यु कम करने के उद्देश्य से जिले में 24 स्थानों पर सुमन केंद्र शुरु किए गए है. इसके अंतर्गत एक ही छत के नीचे टीकाकरण सहित सभी महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध होगी.
– डॉ. सुभाष ढोले,
जिला स्वास्थ्य अधिकारी

Back to top button