अमरावती

महिलाओं को दिये गए सुरक्षा के टीप्स

भातकुली में हुआ मार्गदर्शन शिविर का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२ – भातकुली के आईटीआई कॉलेज में गुरुवार को तहसील विधि सेवा समिति की ओर से महिलाओं के लिए मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान महिलाओं को सुरक्षा के टीप्स बतलाये गए.
कार्यक्रम में जुडिशियल प्रथम वर्ग न्यायदान अधिकारी सीमा लाडसे, एड.साखरकर, एड.आडे प्रमुखता से मौजूद थे. कार्यक्रम में जेएमएफसी सीमा लाडसे सहित अन्यों ने महिलाओं पर होने वाले एसिड हमले, हिंसा, अत्याचार व छल को लेकर छात्रों एवं महिलाओं को मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में आईटीआई कॉलेज के शिक्षक, शिक्षिका व कर्मचारी मौजूद थी.

Back to top button