अमरावती

सैफिया चैंपियंस ट्राफी सीज़न 2 टीचर्स प्रीमियर लीग का शुभारंभ 16 नवंबर से

अमरावती/दि.10– पैराडाइज कॉलोनी वलगांव रोड स्थित सैफिया स्कूल ग्राऊंड में 16 नवंबर से 18 नवंबर तक सैफिया चैंपियंस ट्रॉफी सीज़न 2 टीचर्स क्रिकेट लीग व 19 नवंबर से 20 नवंबर तक अन्य डिपार्टमेंटों का शुभारंभ होंगा, टीचर्स टूर्नामेंट मे 10 टीमें सम्मिलती हो रही है.
सैफिया चैंपियंस ट्रॉफी सीज़न 2 टीचर्स क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन डायरेक्टर ऑफ सैफिया इंस्टीट्यूट के डा. इरफान अहमद खान व उनके सहयोगियों व्दारा आयोजित किया जा रहा है. आयोजन के चलते स्पर्धा में ऑरेंज किंग, यू.टी.ए. वॉरियर, ए.जे. फाइटर, डायमंड वॉरियर क्रिसेंट स्टार, बालक फाइटर, बिलाल टाइगर, अरहान ब्लास्टर, ड्रीम चेसर, सूफिया फाइटर टीम का समावेश है. इस लीग में ऑक्शन द्वारा 111 खिलाड़ियों का चयन किया गया. अन्य डिपार्टमेंट में एडवोकेट, अमरावती महानगर पालिका, डॉक्टर्स, रेलवे, एम.आर. कि टीम का समावेश किया गया है. आयोजन को सफल बनाने का आवाहन असरार अहमद, मुजीब खान, अफसर सर, जुनेद अतहर, जैबू पठान, गुड्डू हमीद आदि ने किया है.

Back to top button