युवा सेना के विभागीय सचिव बने सागर देशमुख
युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने की नियुक्ति
अमरावती/दि.3– किसी समय युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर रहनेवाले सागर देशमुख ने कुछ माह पहले शिवसेना के पार्टी प्रमुख व सीएम उध्दव ठाकरे, युवा सेना प्रमुख व मंत्री आदित्य ठाकरे तथा युवा सेना सचिव वरूण सरदेसाई की उपस्थिति में शिवसेना में प्रवेश किया था. वहीं अब पार्टी द्वारा उन्हें अमरावती संभाग में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए युवा सेना के विभागीय सचिव पद पर नियुक्त किया गया.
यूकां में रहते समय युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय रहनेवाले सागर देशमुख के शिवसेना में आने और अब उन्हें युवा सेना का विभागीय सचिव बनाये जाने के चलते शहर एवं जिले सहित समूचे संभाग के युवाओं में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है तथा हर ओर से सागर देशमुख का अभिनंदन भी किया जा रहा है. वहीं युवा सेना के नवनियुक्त विभागीय सचिव सागर देशमुख ने खुद पर सौंपी गई नई जिम्मेदारी के लिए मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे, युवा सेना प्रमुख व मंत्री आदित्य ठाकरे तथा युवा सेना सचिव वरूण सरदेसाई के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि, वे समाजाभिमुख युवा शक्ति निर्माण करने एवं अमरावती संभाग में युवा सेना को मजबूत करने और शिवसेना के साथ अधिक से अधिक युवाओं को जोडने हेतु काम करेंगे.