सबसे युवा प्रतिनिधि
अमरावती/दि.16- श्री बाथ्री तेली साहू समाज सेवा समिति के हाल ही में संपन्न चुनाव में युवा कार्यकर्ता सागर महेशचंद्र गुप्ता निर्विरोध ट्रस्टी चुने गए. उन्हें सभी जय बाबा री के नाम से अधिक जानते हैं. वह शहर के धार्मिक और सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहते आए हैं. इसी प्रकार अनेकानेक श्याम दरबार कीर्तन आयोजन में भी उनका सभी के साथ मिलकर अग्रणी सहभाग रहता है.
निर्विरोध ट्रस्टी बनने पर सागर गुप्ता का सेवा समिति के ट्रस्टियों ने फूलमाला से सत्कार किया. इस समय साहू समाज के वरिष्ठ सर्वश्री अरुण पटेरिया, अनिल साहू, तुलसीराम साहू, कंचनलाल साहू, रामचंद्र गुप्ता, सुनील साहू, रवि साहू, दीपक साहू, लकी साहू, दीपक साहू सम्राट, ब्रिंदावन माते, शिवकुमार गुप्ता, मिलन गुप्ता आदि ट्रस्टी उपस्थित थे. सबसे युवा ट्रस्टी बनने पर सागर गुप्ता को जय जोशी जम्मा जागरण परिवार, दीवाने बाबा के परिवार, श्री श्याम लखदातार परिवार, जय बाबारी मित्र परिवार, सागर गुप्ता मित्र परिवार, श्री क्षेत्र तपोवनेश्वर संस्थान और अनेक संस्था, संगठनों ने बधाई दी है. हर्ष व्यक्त किया है. यह भी अपेक्षा जताई कि सागर गुप्ता के आने से समिति के कार्यों में गति आएगी. सागर को शुभकामनाएं देने पुष्पगुच्छ लेकर बच्छराज प्लॉट स्थित गुप्ता निवास पर शहर के गणमान्यों का तांता लगा है. ऐसे ही कुणाल सोनी, कार्तिक व्यास, राज ठाकुर, श्रीकांत गुप्ता, विपिन गुप्ता, विनय सिंगरे, ऋषि गुप्ता, मंटूलाल साहू, मोहन साहू, गणेश गुप्ता, प्रेमचंद गुप्ता, सुचित साहू, रौनक साहू, विनायक साहू आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है.