विदर्भ लहूजी सेना के प्रदेशाध्यक्ष पद पर सागर कल्हाने
संस्थापक अध्यक्ष मेजर महादेव खंडारे ने की नियुक्ति
अमरावती/दि. 17– छत्रपति शिवाजी महाराज, फुले, शाहू, आंबेडकर, वीर वस्ताद लहूजी सालवे, लोकशाहीर अन्नाभाउ साठे जैसे महापुरुषों के विचारों से प्रेरित होकर मेजर महादेव खंडारे ने विदर्भ स्तर पर विदर्भ लहूजी सेना की स्थापना की. इस माध्यम से उन्होंने उपेक्षितों को न्याय देने का निर्णय लिया और इसी मकसद से उन्होंने सेना के प्रदेशाध्यक्ष पद पर सागर ज्ञानेश्वर कलाने की नियुक्ति की है. उनका पदग्रहण समारोह कार्यक्रम स्थानीय मेहरबाबा कॉलोनी के विदर्भ लहूजी सेना मुख्य कार्यालय में संपन्न हुआ.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दलित मित्र उत्तमराव भोसले ने की. प्रमुख अतिथि के रुप में कर्मचारी संगठना के अध्यक्ष भाउराव अंभोरे, बैंड असो. के अध्यक्ष गणेशराव कलाने, सचिव सुरेश गवली, पिंपरी ग्राम पंचायत सदस्य प्रल्हादराव वाघमारे, उपाध्यक्ष श्रीराम हांगरे, महासचिव विजय जोंधलेकर, उद्योजक सुभाष शिंदे, श्याम खंडारे, शिक्षा क्षेत्र के मार्गदर्शक रवि कलाने, युवा जिलाध्यक्ष आकाश खडसे, सुरेश खंडारे आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर सागर कलाने ने सभी पदाधिकारी व सहयोगियों का आभार माना और समाज हित में काम करने का वादा किया. इस अवसर पर सागर चांदने, प्रतीक शिंदे, अर्जुन इंगोले, संतोष वानखडे, प्रदीप साठे, ईश्वरी खंडारे, अजय गवई, लक्ष्मण कलाने, श्रीकांत खंडारे, राहुल खिराडे, अंकुश खंडारे, आदित्य कलाने, प्रतीक शिंदे, अभिषेक शिंदे, सुमित थोरात, पृथ्वी शहारे आदि उपस्थित थे