अमरावती

सागर नागले व मेहुल जोशी बने योग प्रशिक्षक

विएतनाम के नमस्ते योग एसो. में नियुक्ति

अमरावती दि.15 – स्थानीय हव्याप्र मंडल व्दारा संचालित डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन योग विभाग के सागर नागले तथा मेहुल जोशी की हाल ही में विएतनाम यहां नमस्ते योग एसो. में योग प्रशिक्षक के तौर पर नियुक्ति की गई. मेहुल जोशी ने डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन में डीवायईडी व एमए योगशास्त्र की शिक्षा ली है तथा सागर नागले ने बीए योगशास्त्र व एमए की शिक्षा ली है. दोनो ही विद्यार्थियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित योगासन स्पर्धा में अनेको स्वर्णपदक प्राप्त किए है. सागर नागले मेलघाट के अतिदुर्गम क्षेत्र से है वहीं मेहुल जोशी गुजरात के सर्वसामान्य किसान परिवार से है.
हव्याप्र मंडल के इसके पहले भी 5 विद्यार्थियों का चयन विएतनाम के विविध योगा केंद्रों में किया गया है. दोनो ही विद्यार्थियों ने हव्याप्र मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, सचिव डॉ. माधुरी चेंडक, प्राचार्य डॉ. के.के. देबनाथ व योग विभाग प्रमुख डॉ. सुनील लाबडे के मार्गदर्शन में सहायक प्राध्यापक नितिन काले, संदीप मानले, प्रतीक पाथरे से योग प्रशिक्षण हासिल किया था. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, प्रशिक्षक व मित्र परिवार को दिया.

 

Related Articles

Back to top button