अमरावती

‘सागरा प्राण तळमळला’ नाटक को जोरदार प्रतिसाद

जिला शिवसेना का भव्य आयोजन

* महीनों बाद पूर्व सांसद अडसूल सक्रिय
अमरावती/दि.25- जिला शिवसेना व्दारा जिला प्रमुख गोपाल पाटिल अरबट के नेतृत्व में सोमवार शाम संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में स्वातंत्रय वीर सावरकर के प्रेरक जीवन पर आधारित नाटक सागरा प्राण तळमळला का मंचन किया गया तो जिले से बडी संख्या में सावरकर प्रेमी उमडें थे. नाटक को दर्शकों का जोरदार प्रतिसाद मिला. दर्शकों ने मुग्ध होकर नाटक का लाभ लिया. शिवसेना के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल बडे दिनों बाद सक्रिय दिखाई दिए.
कार्यक्रम का श्रीगणेश महापुरुषों की फोटो की पूजा से हुआ. पूर्व सांसद अडसूल, पूर्व राज्य मंत्री प्रवीण पोटे, पूर्व गट नेता तुषार भारतीय, सहसंपर्क प्रमुख रवि गणोरकर और अन्य प्रमुखता से उपस्थित थे. इस समय अडसूल ने सावरकर के विचार घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया. प्रवीण पोटे, तुषार भारतीय, रवि गणोरकर के भी समयोचित संबोधन हुए. संचालन वृंदा मुक्तेवार ने किया. प्रस्तावना दर्यापुर उप तहसील प्रमुख मनोज गव्हाणे ने रखी. सभी ने गोपाल अरबट के नियोजनबद्ध आयोजन की जी भरकर प्रशंसा की. श्री श्री बालाजी निर्मित नाटक का निर्देशन कुमार सोहनी, लेखन मधुसूदन कालेरकर, संगीतकार नंदलाल रेडे, नेपथ्य प्रवीण बनसोडे, संदेश बद्रे ने किया. कार्यक्रम के सूत्रधार प्रसिद्ध महेश मांजरेकर और कलाकार सुरभी भावे, संध्या म्हाणे है.
जिला प्रमुख गोपाल अरबट, महानगर प्रमुख संतोष बद्रे, महिला जिला प्रमुख अरुणा इंगोले, शिवसेना शहर प्रमुख आशीष ठाकरे, महानगर सघटिका रश्मी तायडे, दर्यापुर विधानसभा संगठक अतुल सगणे, प्रवीण विधाते, जिला युवा सेना प्रमुख राम पाटिल, निशांत हरणे, रुद्र तिवारी, रितेश शर्मा, मनोज पांडे, पंकज मुडे, मुकेश कुसरे, समीर कोरपे, राजू देवडा, संजय देवकर, शैलेश सूर्यवंशी, सूरज बर्डे, शुभम जवंजाल, पवन राठी, योगेश मानेकर, तहसील प्रमुख महेंद्र भांडे, निवृत्ति बारब्दे, विवेक महल्ले, अक्षय ठाकरे, नीलेश मालवीय, शैलेश मालवीय, संजय टेकाडे, अनिल वानखडे, सुधीर खंदारे, किशोर राजनकर, धर्मेंद्र मेहरे, मंगेश कालमेघ, अमोल भुयार, मुन्ना ईसोकार व सभी पदाधिकारी व शिवसैनिक आदि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button