* कुछ जिन्सों के दाम प्रतिकिलो 35 रुपए तक बढे
अमरावती/दि.26 – केंद्र सरकार की महंगाई नापने वाली एजेंसिया भले ही मुद्रासफिती में कमी होने के दावे कर रही है. मगर आम-आदमी के लिए उत्सवों के मौके पर महंगाई का सामना करने के अलावा चारा नहीं है. स्थानीय फुटकर बाजार में देखा गया कि, इसी माह अंकुरित अनाज और दालों के दाम में बढोत्तरी हुई है. जिसमें साबूदाना से लेकर कुछ जिन्स में 35-40 रुपए प्रतिकिलो रेट बढे है. महंगाई के लिए अलग-अलग कारण दिये जा रहे है. खाद्य तेलों में थोडी नर्मी बनी हुई है. किंतु दालें चढते दाम में बेची जा रही है.
चिल्लर मार्केट में मोठ, मूंग, चना, काबुली चना, सफेद और हरा बटाना के रेट लगातार बढे हुए है. जिसमें काबुली चना 130-140, हरा बटाना 180 रुपए किलो हो गया है. साबूदाना का दाम भी 50-55 से छलांग लगाकर 80-90 रुपए प्रति किलो जा पहुंचा है. एपीएमसी अनाज मंडी में दालों की कीमतें प्रतिकिलो 5 से 10 रुपए बढने की जानकारी है. तुअर दाल में जून से अगस्त के दौरान 5-7 रुपए की तेजी आयी है. ठोक बाजार में भाव बढने से फुटकर मार्केट में भी तुअर दाल 90-120 रुपए से बढकर 140 रुपए तक जा पहुंची है. गणेशोत्सव शुरु होने वाला है. ऐसे में अंकुरित अनाज और दालों के दाम आम लोगों को चटका दे रहे है.
* चार्ट
– खुदरा बाजार के मूल्य
दालें दर
तुअर दाल 100-140
मूंग दाल 100-120
चना दाल 70-80
मसूर 96-112
– अंकुरित अनाज
मूंग 100-120
चना 72-90
मोठ 120-140
सफेद बटाना 80-130
हरा बटाना 180
काबुली चना 120-140
आखा मसूर 110