सहेर फाऊंडेशन ने किया नारी शक्ती का सम्मान
अमरावती/दि.12– सहेर फाऊंडेशन की ओर से महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली महिला शक्ती का सम्मान किया गया. इस अवसर पर 9 मार्च को स्थानीय युसुफ पैलेस में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाज सेविका कमलताई गवई ने की. इस समय मंच पर सहेर फाउंडेशन की अध्यक्षा नजमोन्नीसा काजी, समाजसेविका रजिया सुलताना, उद्योजिका प्रतीभा बुक्कावार, एड. अलविना खान, पदमा पुरी आदि मंचासीन थे.
कार्यक्रम के दौरान समाजसेवा के कई क्षेत्रो में कार्य करने वाली महिलाओं को स्मृती चिन्ह, पुष्प गुच्छ देकर संस्था की ओर से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेविका कमलताई गवई, रजिया सुलतान, प्रतिभा बुक्कावार ने शुभेच्छा भाषण के दौरान उपस्थित महिलाओं का मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर नंदा राउत, कांता काले, लता बागले, बरखा बोज्जे, प्रतीभा कामंबलेे, जया बदरे, शबनम शेख, नुरी बाजी, रजीया बाजी, शबाना सिस्टर, रुहिना खान, नंदनी, डॉ अशफिया फरहिन, डॉ मदिहा शेख, परविन बिनो, रफअत अंजुम समीर अहेमद, समरीन राणी, नाजनिन कौसर, नसरीन बानो, सफिया खान, रेहाना बानो, पदमा गजभिये, वर्षा थोटे, सरीता घोंगले, जयश्री सिरसाठ, मिरा कडु, मंदा वानखेडे, लता ढोके, पुजा, परविन बानो, शाहिन बानो, लता दहातोंडे, वैशाली ठाकरे, अर्चना ईंगले, प्रजावती गावंडे, शैला सदके, उषा शिरसाठ, शुभांगी जवंजाल, सिमा कोथलकर, रेखा डोळस,रादिल मुसानी, संगीता काले, एएनएम पल्लवी मडावी, हुमेरा शाह, डॉ. हसीना शाह, पुनम पोटे, पत्रकार मिनाक्षी कोल्हे, पत्रकार योगिनी अर्डक, पत्रकार रुची बनगैय्या, ईरफाना बगदादी, रिजवाना बानो, सुजाता सी.आर.पी. वैजु ईंगले, हाफीज नाजीम, ईमरान अशरफी, सादीक भाई कुरेशी एतेशाउर रहेमान, एतेशाम उर्फ शेखु भाई, हाफीज़ नबिल, मोहम्मद उबेद, बब्बु भाई, सलीम भाई वाईंडर, डॉ.जुबेर, डॉ. ईम्रानोद्दीन इनामदार, वहाब भाई मोहम्मद नवेद, मोहम्मद फरहान, शारुख भाई, शाकिर भाई ,आसीफ भाई, सईद भाई, मोहम्मद जुनेद, ईसाम भाई, जकिमुल्ला, नासीर हुसैन, जावेद भाई आदि मान्यवरो सहित लगभग 250 लोगों का सत्कार किया गया.